रिलायंस ने सिर्फ पांच दिन में कमाए 1.38 लाख करोड़ रुपये, एयरटेल को तगड़ा झटका

मुकेश अंबानी (mukesh ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सिर्फ पांच दिन में 1.38 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस मामले में रिलायंस ने टीसीएस और इन्फोसिस समेत कई कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। इस कमाई की बदौलत मुकेश अंबानी ने गौतम अडानी (gautam adani) को पीछे छोड़ फिर से एशिया के सबसे अमीर (asia richest man) व्यक्ति बन गए हैं।

ऐसे बढ़ी रिलायंस की कमाई

Bse sensex (सेंसेक्स) की शीर्ष 10 में से चार कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 2,31,320.37 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 1,38,222.46 करोड़ रुपये के लाभ के साथ 18,80,350.47 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सोमवार से शुक्रवार तक पांच दिन कारोबार हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 884.57 अंक या 1.61 प्रतिशत चढ़ गया।

टीसीएस-इन्फोसिस ने इतने कमाए

 समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (tcs), इन्फोसिस (Infosys) और आईसीआईसीआई बैंक (icici bank) के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई। वहीं दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक(hdfc bank) , हिंदुस्तान यूनिलीवर (hul) , जीवन बीमा निगम (lic), भारतीय स्टेट बैंक (sbi), एचडीएफसी (hdfc) और भारती एयरटेल (airtel) का बाजार मूल्यांकन घट गया। इन कंपनियों के मूल्यांकन में सामूहिक रूप से 68,140.72 करोड़ रुपये की कमी आई।  टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 64,618.85 करोड़ रुपये बढ़कर 12,58,274.59 करोड़ रुपये और इन्फोसिस का पूंजीकरण 25,728.52 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 6,40,373.02 करोड़ रुपये रहा। आईसीआईसीआई बैंक का पूंजीकरण 2,750.54 करोड़ रुपये बढ़कर 5,17,049.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इन कंपनियों को सबसे अधिक नुकसान

एक तरफ जहां रिलायंस समेत चार कंपनियां मालामाल हुईं। वहीं भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 25,955.25 करोड़ रुपये घटकर 3,76,972.75 करोड़ रुपये रह गया। जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का मूल्यांकन 13,472.25 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 5,06,157.94 करोड़ रुपये पर आ गया। एचडीएफसी का पूंजीकरण 9,355.02 करोड़ रुपये घटकर 4,13,299.36 करोड़ रुपये रह गया। एचयूएल का बाजार पूंजीकरण 8,963.69 करोड़ रुपये घटकर 5,38,561.56 करोड़ रुपये पर आ गया। इसी तरहर एचडीएफसी बैंक का पूंजीकरण 6,199.94 करोड़ रुपये घटकर 7,66,314.71 करोड़ रुपये रह गया। जबकि एसबीआई की पूंजी 4,194.57 करोड़ रुपये घटकर 4,14,369.71 करोड़ रुपये रह गई।