Big News: सरकार ने सैनिकों की भर्ती में बड़े बदलाव का किया ऐलान, ‘अग्निपथ’ योजना में होंगी 46 हजार भर्तियां, 90 दिन के भीतर होगी भर्ती

क्या होगा फायदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अगुवाई वाली सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक में योजना को मंजूरी मिलने के थोड़ी ही देर बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh ) ने मीडिया को नई पहल के बारे में पूरा ब्योरा उपलब्ध कराया। इस योजना का मकसद रक्षा विभाग के बढ़ते वेतन और पेंशन खर्च को कम करना है।

ऐसा होगा भर्ती का प्रारूप

सरकार के मुताबिक नई उत्साही युवाओं को सशस्त्र बलों में चार सालों तक काम करने का मौका देगी। तीनों सेनाओं के प्रमुखों की उपस्थिति में राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय युवाओं को ‘अग्निपथ’ योजना के तहत ‘अग्निवीर’ के रूप में सशस्त्र बलों में काम करने का अवसर मिलेगा। यह भी कहा गया कि सशस्त्र बल इस साल 46,000 ‘अग्निवर’ भर्ती करेंगे और चयन के लिए पात्र आयु 17.5 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होगी। योजना के तहत भर्ती 90 दिनों के भीतर शुरू होने वाली है।

40 हजार रुपये तक वेतन, 48 लाख का बीमा

रोजगार के पहले वर्ष में एक ‘अग्निवीर’ का मासिक वेतन 30,000 रुपये होगा, लेकिन हाथ में केवल 21,000 रुपये ही आएंगे। हर महीने 9,000 रुपये सरकार के समान योगदान वाले एक कोष में जाएंगे। इसके बाद दूसरे, तीसरे और चौथे वर्ष में मासिक वेतन 33,000 रुपये, 36,500 रुपये और 40,000 रुपये होगा। प्रत्येक ‘अग्निवीर’ को ‘सेवा निधि पैकेज’ के रूप में 11.71 लाख रुपये की राशि मिलेगी और इस पर आयकर से छूट मिलेगी। 48 लाख रुपये का गैर-अंशदायी जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।

महिलाओं की भी होगी भर्ती

नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने कहा कि नई योजना के तहत महिलाओं को भी सशस्त्र बलों में शामिल किया जाएगा। हालांकि, अधिकारियों ने यह भी कहा कि इस योजना के तहत महिलाओं की भर्ती संबंधित सेवाओं की जरूरतों पर निर्भर करेगी। रक्षा मंत्री ने कहा कि सभी ‘अग्निवीर’ को चार साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद विभिन्न राज्यों और निजी क्षेत्र में रोजगार मिलने की उज्ज्वल संभावनाएं होंगी।