देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (sbi) ने जमा और कर्ज (loan) पर ब्याज (interest) दरों में इजाफा किया है । भारतीय रिजर्व बैंक (rbi) के पिछले सप्ताह नीतिगत दर रेपो में वृद्धि के बाद एसबीआई ने यह कदम उठाया गया है।
एफडी पर 0.20 फीसदी ज्यादा ब्याज
एसबीआई ने चुनिंदा परिपक्वता अवधि की दो करोड़ रुपये से कम की मियादी जमा पर ब्याज दरों में 0.20 प्रतिशत की वृद्धि की है। एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई सूचना के अनुसार, 2 करोड़ रुपये से कम की खुदरा घरेलू मियादी जमा (fd) पर संशोधित ब्याज दर 14 जून, 2022 से प्रभावी हो गई। 211 दिन से लेकर एक साल से कम अवधि के लिए जमा पर ब्याज दर 4.60 प्रतिशत होगी जो अभी 4.40 प्रतिशत है। वरिष्ठ नागरिकों को 5.10 प्रतिशत ब्याज मिलेगा जो अभी 4.90 प्रतिशत है।
आईडीबीआई बैंक ने FD पर ब्याज दरें 0.25 प्रतिशत तक बढ़ाईं
निजी क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने दो करोड़ रुपये से कम की खुदरा मियादी जमा यानी FD पर ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है। बैंक ने बताया कि संशोधित दरें 15 जून से प्रभावी होंगी। बैंक ने 91 दिन से छह महीने के बीच पूरी होने वाली खुदरा सावधि जमा पर ब्याज दर को 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर चार प्रतिशत कर दिया है। यह पहले 3.75 प्रतिशत थी। वहीं, तीन साल से लेकर पांच साल से कम वाली जमा पर ब्याज दर को 0.10 प्रतिशत बढ़ाकर 5.60 प्रतिशत कर दिया है, जो पहले 5.50 प्रतिशत थी। इसके अलावा पांच साल से लेकर सात वर्ष वाली खुदरा सावधि जमा पर अब 5.75 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दिया जाएगा। यह पहले 5.60 प्रतिशत था।