तुर्की की संसद ने सोमालिया में नौसेना भेजने के प्रस्ताव को मंजूरी दी

अंकारा, 28 जुलाई (आईएएनएस)। तुर्की की संसद ने सोमालिया में तुर्की सशस्त्र बलों की तैनाती के लिए एक प्रस्ताव पारित किया है। जिसमें देश का समुद्री अधिकार क्षेत्र भी शामिल है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने शनिवार को पारित प्रस्ताव के हवाले से बताया कि आतंकवाद और अन्य खतरों के खिलाफ सोमालिया की सुरक्षा गतिविधियों का समर्थन करने के लिए तुर्की सशस्त्र बलों की टुकड़ियां दो साल के लिए सोमालिया में तैनात की जाएंगी।

प्रस्ताव के अनुसार, यह कदम फरवरी में तुर्की और सोमालिया के बीच रक्षा और आर्थिक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर के बाद उठाया गया है। इसका उद्देश्य सोमालिया की समुद्री रक्षा क्षमताओं को मजबूत करना है।

इसमें यह भी कहा गया है कि सोमालिया के साथ हमारी मित्रता मजबूत होगी और आतंकवाद, समुद्री डकैती तथा हथियारबंद डकैती के खिलाफ प्रयासों में हमारे देश का समर्थन भी बढ़ेगा, जो अदन की खाड़ी, अरब सागर और आसपास के क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय शांति और स्थिरता को खतरे में डालते हैं और हमारे राष्ट्रीय हितों को नकारात्मक रूप से प्रभावित करते हैं।

जुलाई मध्य में, तुर्की ऊर्जा मंत्रालय ने घोषणा की कि तुर्की इस साल के अंत में दोनों देशों के बीच हाइड्रोकार्बन सहयोग समझौते के हिस्से के रूप में सोमालिया के तट पर एक तेल और गैस अन्वेषण पोत भेजेगा।

–आईएएनएस

एफजेड/केआर