पेरिस, 25 जुलाई (आईएएनएस)। पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के दल प्रमुख बने पूर्व ओलंपिक पदक विजेता निशानेबाज गगन नारंग ने कहा है कि दल प्रमुख बनना उनके लिए बड़े सम्मान की बात है और वह इन खेलों के दौरान पूरी टीम को प्रेरित करने की कोशिश करेंगे।
नारंग ने 2012 के लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। नारंग ने यहाँ संवाददाताओं से बातचीत में दल प्रमुख बनने के बारे में पूछे जाने पर कहा,” मेरे लिए यह बड़े ख़ुशी और गर्व की बात है कि एक ओलम्पिक पदक विजेता दल प्रमुख बना है। मैं उन कुछ दल प्रमुखों में से एक हूं जो ओलम्पिक पदक विजेता है। मेरे ऊपर भारी जिम्मेदारी है जिसे मैं पूरा करने की कोशिश करूंगा।”
उन्होंने कहा, ”मेरे लिए यह बड़े गर्व की बात है। मैं पहले खेल के जरिये योगदान देता था। लेकिन अब मुझे पूरे देश के एथलीटों के प्रति जिम्मेदारी को देखना होगा। मेरे ऊपर काफी दबाव रहेगा। लेकिन मुझे इसे संभालना होगा और मैं इसे संभाल सकता हूं जैसे मैंने लंदन ओलम्पिक में किया था।”
–आईएनएस
आरआर/