चीन के फिल्म बाजार में वृद्धि, दर्शकों को दिए जा रहे कूपन

बीजिंग, 22 जुलाई (आईएएनएस)। चीन का फिल्म बाजार जुलाई में गर्म होने लगा है। तरह-तरह फिल्में रिलीज होने के चलते तमाम थिएटरों में उपस्थिति दर तेजी से बढ़ रही है। युवा फिल्म देखने वालों का मुख्य समूह बने।

आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2024 की गर्मी की छुट्टियों के सीजन में करीब 110 चीनी और विदेशी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं या होने वाली हैं। इनमें ड्रामा, एनिमेशन, कॉमेडी और एक्शन फिल्म आदि शामिल हैं। कॉमेडी और एनिमेशन पर ज्यादा युवा दर्शक आकर्षित हुए।

तमाम छात्रों के लिए फिल्म देखना एक शौक बन गया है। फिल्म देखने क बाद अनुभव साझा करने से छात्रों के बीच मित्रता और संपर्क मजबूत होता है। इस सामाजिक मांग से फिल्म बाजार में उपभोग की वृद्धि भी बढ़ी है।

दर्शकों को सुविधा देने के लिए चीन के विभिन्न क्षेत्रों के सिनेमाघरों ने विशेष उदार नीति अपनाई। दर्शकों को ज्यादा छूट दी जा रही है।

सिनेमाघरों के अलावा, सरकारों ने भी उपभोग क्षमता को प्रोत्साहित करने के लिए कदम उठाए। पेइचिंग, शांहगाई और चच्यांग, च्यांगसू व च्यांगसी आदि प्रांतों ने दर्शकों को फिल्म कूपन देना शुरू किया, ताकि और अधिक दर्शकों को आकर्षित किया जा सके।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/