पेरिस ओलंपिक: अंतिम पंघाल, अमन सहरावत वरीयता पाने वाले केवल दो भारतीय पहलवान

पेरिस, 13 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय पहलवान अंतिम पंघाल (महिला 53 किग्रा) और अमन सहरावत (पुरुष 57 किग्रा) को 26 जुलाई से पेरिस में शुरू होने वाले आगामी 2024 ओलंपिक खेलों में अपने-अपने वजन वर्ग में चौथी और छठी वरीयता दी गई है।

ओलंपिक में पहली बार वरीयता दी गयी है और प्रत्येक भार वर्ग में शीर्ष आठ पहलवानों को मौका मिलेगा। दो बार की ओलंपियन और देश की पदक संभावना विनेश फोगाट को पेरिस 2024 में महिलाओं के 50 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में गैरवरीयता दी जाएगी।

सीडिंग्स को 2023 विश्व चैंपियनशिप, 2024 कॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप, 2024 ज़ाग्रेब ओपन रैंकिंग सीरीज़ और 2024 हंगेरियन रैंकिंग सीरीज़ में पहलवानों के प्रदर्शन के आधार पर दिया गया है।

अपनी वरीयता के साथ, भारतीय पहलवान को अपनी प्रतिद्वंद्वी और दो बार की विश्व चैंपियन जापान की अकारी फुजिनामी, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की कियानयु पांग, जिन्होंने टोक्यो 2020 में रजत पदक जीता और स्वीडन की एम्मा माल्मग्रेन, जिन्होंने दो यूरोपीय खिताब जीते, का पदक दौर तक सामना नहीं करना पड़ेगा।

हालाँकि, वह सेमीफाइनल में पिछले साल की विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता इक्वाडोर की लूसिया येपेज़ से भिड़ सकती हैं।

इस बीच, 2023 एशियाई चैंपियन और 2022 अंडर-23 विश्व चैंपियन अमन पदक दौर शुरू होने से पहले जापान के री हिगुची या आर्मेनिया के आर्सेन हारुत्युनियन से खेल सकते हैं।

री हिगुची रियो 2016 के रजत पदक विजेता और 2022 विश्व चैंपियन हैं। जून में हंगेरियन रैंकिंग सीरीज़ में अमन उनसे हार गए थे जबकि आर्सेन हारुत्युनियन ने 2023 विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता।

शेष चार भारतीय पहलवान – विनेश फोगाट (महिला 50 किग्रा), अंशू मलिक (महिला 57 किग्रा), निशा दहिया (महिला 68 किग्रा) और रीतिका हुडा (महिला 76 किग्रा) – को पेरिस 2024 में गैरवरीयता दी जाएगी। उन्हें पेरिस में महिलाओं की फ्रीस्टाइल कुश्ती शुरू होने से एक दिन पहले औचक रूप से ब्रैकेट में रखा जाएगा ।

पेरिस 2024 ओलंपिक में कुश्ती में 18 पदक स्पर्धाओं में प्रतियोगिताएं होंगी – पुरुषों की फ्रीस्टाइल, महिलाओं की फ्रीस्टाइल और ग्रीको-रोमन में छह-छह। इनमें से प्रत्येक स्पर्धा में सोलह पहलवान प्रतिस्पर्धा करेंगे।

–आईएएनएस

आरआर/