भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ लिया गेंदबाजी का फैसला, टीम इंडिया में तीन खिलाड़ियों का डेब्यू

हरारे, 6 जुलाई (आईएएनएस)। भारत और जिम्बाब्वे के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। शुभमन गिल की अगुवाई में टीम में तीन खिलाड़ियों का डेब्यू हुआ है।

पहले मैच में ओपनिंग करेगा ये खिलाड़ी

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ओपनिंग में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा ने पदार्पण किया है। बाएं हाथ का ये बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ ओपनिंग में उतर रहा है। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के मध्यक्रम के बल्लेबाज रियान पराग का भी डेब्यू हुआ है। रियान पराग ने भी अपनी बल्लेबाजी क्षमता में उल्लेखनीय सुधार किया है और वे कई मौकों पर एक भरोसेमंद फिनिशर के तौर पर नजर आए हैं।

नए विकेटकीपर के रूप में आगाज

इसके अलावा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने भी टी20 अन्तर्राष्ट्रीय में डेब्यू किया है। हालांकि ध्रुव जुरेल का भारतीय टीम के साथ ये पहला अनुभव नहीं है क्योंकि वे इससे पहले टेस्ट टीम में भी डेब्यू कर चुके हैं।

इस टीम के उप-कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ हैं। रिंकू सिंह फिनिशर की भूमिका में हैं और वाशिंगटन सुंदर के तौर पर टीम में एक ऑलराउंडर भी है। तेज गेंदबाजी विभाग का जिम्मा खलील अहमद, मुकेश कुमार और आवेश खान संभाल रहे हैं जबकि लेग स्पिनर के तौर पर टीम में रवि बिश्नोई को जगह मिली है।

इस मैच के जरिए शुभमन गिल का भी बतौर कप्तान अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू हुआ है। शुभमन गिल टी20 विश्व कप 2024 की विजेता टीम का हिस्सा नहीं थे। ऐसे में गिल के लिए बतौर कप्तान और बल्लेबाज भी खुद को साबित करने के लिए ये सीरीज एक बढ़िया प्लेटफॉर्म है।

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 अन्तर्राष्ट्रीय मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 इस प्रकार है-भारत :शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा (डेब्यू), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), रियान पराग (डेब्यू), रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (डेब्यू), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, खलील अहमद

ज़िम्बाब्वे: तड़िवनाशे मारुमानी, इनोसेंट काइया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रज़ा (कप्तान), डिओन मेयर्स, जोनाथन कैंपबेल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), वेलिंग्टन मसाकाट्जा, ल्यूक जॉन्गवे, ब्लेसिंग मुज़रबानी, टेंडई चतारा