अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भारत के टी-20 विश्व कप जीतने पर अपने पति एवं भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के लिए सोशल मीडिया पर भावुक संदेश लिखकर पूरी टीम को जीत की बधाई दी। अनुष्का शर्मा ने टीवी पर यह रोमांचक मैच देखा। शर्मा ने भारतीय टीम की जीत के तुरंत बाद ‘इंस्टाग्राम’ पर लिखा. और… मुझे इस इंसान से प्यार है।
किसके लिए कहा- अब पानी पीजिए और जीत का जश्न मनाइए
अनुष्का शर्मा यहीं नही रुकीं… उन्होंने विराट जैसा जीवनसाथी मिलने पर आभार व्यक्त किया और लिखा कि जाइए, अब पानी पीजिए और जीत का जश्न मनाइए। कोहली ने टी-20 विश्व कप के खिताबी मुकाबले में 59 गेंद में दो छक्कों और छह चौकों की मदद से 76 रन बनाये और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस फाइनल में सात रन से मिली जीत में ‘प्लेयर आफ द मैच’ रहे।