T20 world cup: अफगानिस्तान ने टी20 विश्व कप में आस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम को सुपर आठ चरण के मैच में रविवार को 21 रन से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया । अब ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में सोमवार को भारत से जीतना होगा। क्रिकेट में बेहद कमजोर मानी जाने वाली अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कोच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर अजय जडेजा हैं।
इस अफगान तिकड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को दी पटखनी
अफगानिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (60) और इब्राहिम जदरान (51) ने अर्धशतक बनाकर टीम को छह विकेट पर 148 रन तक पहुंचाया । लेकिन टी 20 में ऑस्ट्रेलिया जैसी दुनिया की ताकतवर टीम के लिए यह कोई बड़ा स्कोर नहीं था। लेकिन टीम के ऑलराउंडर गुलबदिन नायब ने 20 रन देकर चार विकेट लिए जिसकी बदौलत अफगानिस्तान ने 19 . 2 ओवर में 127 रन पर आस्ट्रेलिया का पुलिंदा बांद दिया। इस बड़ी जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखी हैं । आपको बता दें कि अफगानिस्तान ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड को हराया चुका है।