47वीं विश्व कौशल प्रतियोगिता की पदक सूची में शीर्ष पर चीन

बीजिंग, 16 सितंबर (आईएएनएस)। फ्रांस के ल्योन शहर में 47वीं विश्व कौशल प्रतियोगिता संपन्न हो गई। चीनी प्रतिनिधिमंडल इस प्रतियोगिता में सभी 59 स्पर्धाओं में कुल 36 स्वर्ण, 9 रजत, 4 कांस्य और 8 विजयी पुरस्कार जीतकर, स्वर्ण पदक सूची, पदक सूची और कुल टीम स्कोर में पहले स्थान पर रहा।

जिन परियोजनाओं में चीनी खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीते, उनमें विमान रखरखाव, ऑटोमोटिव प्रौद्योगिकी, स्वायत्त मोबाइल रोबोट, 3डी डिजिटल गेम कला, खाना बनाना (पश्चिमी भोजन) आदि शामिल हैं।

समापन समारोह में 48वीं विश्व कौशल प्रतियोगिता के स्थल के रूप में शांगहाई ने फ्रांस के ल्योन के साथ विश्व कौशल प्रतियोगिता ध्वज को सौंपने का आयोजन किया।

ध्यान रहे, वर्तमान प्रतियोगिता 10 से 15 सितंबर तक ल्योन में आयोजित की गई, जिसमें लगभग 70 देशों और क्षेत्रों के लगभग 1,400 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/