सीएमजी ‘मध्य शरद गाला-2024’ का मंगलवार की रात प्रसारण

बीजिंग, 16 सितंबर (आईएएनएस)। चाइना मीडिया ग्रुप का ‘मध्य शरद गाला-2024’ स्थानीय समयानुसार मंगलवार की रात 8 बजे प्रसारित होगा। परिचय के अनुसार यह गाला भव्य, रोमांटिक और नए युग के यौवन और शक्ति से भरा होगा।

यह गाला पूर्णिमा से केंद्रित होकर सृजनात्मक तरीके से गीत, नृत्य, ऑपरा व म्यूजिक आदि माध्यमों से चीनी परंपरागत संस्कृति का प्रदर्शन करेगा। मध्य शरद त्योहार चीनियों के लिए एक महत्वपूर्ण परंपरागत त्योहार है और पारिवारिक मिलन का समारोह भी है।

सीएमजी मध्य शरद गाला-2024 उत्तर पूर्वी चीन के शनयांग शहर में आयोजित होगा। शनयांग शहर का इतिहास 2,300 साल से अधिक पुराना है। वहां 1,500 से अधिक प्राचीन सांस्कृतिक धरोहरें हैं।

आधुनिक चीन के उद्योग के विकास में शनयांग ने कई रिकॉर्ड बनाए थे। सीएमजी के विभिन्न चैनलों के अलावा कई अंतर्राष्ट्रीय मीडिया भी इस गाला के कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे ताकि विश्व भर के दर्शक इसका लुत्फ ले सकें।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/