बीजिंग, 15 सितंबर (आईएएनएस)। म्यांमार में चीनी दूतावास के प्रवक्ता ने कहा कि चीन ऐसे किसी भी कथन और कार्य का विरोध करता है, जो चीन और म्यांमार के बीच दरार पैदा करने का प्रयास करता है और चीन के खिलाफ निराधार आरोप लगाता है। हाल ही में कुछ मीडिया और व्यक्तियों ने चीन पर म्यांमार के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने का निराधार आरोप लगाया है।
चीनी प्रवक्ता ने दोहराया कि चीन और म्यांमार पारंपरिक मित्रवत पड़ोसी हैं। चीन स्वतंत्रता, संप्रभुता, राष्ट्रीय एकता और क्षेत्रीय अखंडता की सुरक्षा में म्यांमार का दृढ़ समर्थन करता है, आंतरिक मामलों में कतई हस्तक्षेप नहीं करता और बर्मी-स्वामित्व वाली और बर्मी-नेतृत्व वाली शांति प्रक्रिया का समर्थन करता है। चीन म्यांमार के आंतरिक मामलों में बाहरी ताकतों के हस्तक्षेप का विरोध करता है। ऐसे किसी भी कथन और कार्य का विरोध करता है, जो चीन-म्यांमार संबंधों को अलग-थलग करने का प्रयास करता है और चीन पर निराधार आरोप लगाता है।
प्रवक्ता ने कहा कि म्यांमार के प्रति चीन की मैत्रीपूर्ण नीति म्यांमार की जनता पर केंद्रित है। आशा है कि म्यांमार में सम्बंधित पक्ष जल्द से जल्द युद्ध समाप्त कर शांतिपूर्ण तरीकों से मतभेदों को हल करेंगे, और पूरे म्यांमार में स्थिति को स्थिर और शांत करने को बढ़ावा देंगे। चीन इस सम्बंध में रचनात्मक भूमिका निभाना जारी रखने को तैयार है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/