टेक कंपनी गूगल दुनियाभर में 12,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी। कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने शुक्रावर को इस बात का ऐलान किया। वैश्विक आर्थिक नरमी के बीच इससे पहले अन्य दिग्गज टेक कंपनियां- माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक और अमेजन भी कर्मचारियों की छंटनी कर चुकी हैं।
पिचाई ने कही यह बात
कर्मियों को भेजे ईमेल में भारतीय मूल के सीईओ पिचाई ने कहा कि मैं आपसे एक मुश्किल खबर साझा कर रहा हूं। हमने कंपनी में लगभग 12,000 पद कम करने का फैसला किया है। पिचाई ने कहा कि गूगल में कर्मचारियों को निकालने का फैसला संचालन की कठोर समीक्षा करने के बाद किया गया। पिचाई ने कहा कि नौकरियां अल्फाबेट, उत्पाद क्षेत्रों, संचालन, विभिन्न स्तरों और क्षेत्रों में कम की जा रही हैं।
दिया यह संकेत
पिचाई ने कहा कि कंपनी ने पिछले दो साल में उल्लेखनीय वृद्धि के दौर में नियुक्तियां की थीं लेकिन आर्थिक रूप से तब की परिस्थितियां आज से अलग थी।