वैश्विक सार्वजनिक सुरक्षा सहयोग मंच का वार्षिक सम्मेलन शुरू

बीजिंग, 9 सितंबर (आईएएनएस)। वैश्विक सार्वजनिक सुरक्षा सहयोग मंच का वर्ष 2024 वार्षिक सम्मेलन 9 सितंबर को चीन के च्यांगसू प्रांत के ल्येनयुनकांग शहर में शुरू हुआ। मलेशिया, म्यांमार, पाकिस्तान, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान, सर्बिया और इथियोपिया आदि 122 देशों और क्षेत्रों तथा अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के कानून प्रवर्तन कर्मी और विशेषज्ञ समेत 2,100 से अधिक लोग सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं।

बताया जाता है कि वर्तमान सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले देशों और क्षेत्रों की संख्या इतिहास में सबसे अधिक है। उपस्थित मेहमान विविध ताकतों द्वारा निर्मित सहयोग नेटवर्क से साझा जिम्मेदारी वाला समुदाय बनाने, सहयोग के साझे परिणाम से सार्वजनिक सुरक्षा बनाए रखने और उत्तम सहयोग व्यवस्था से सुरक्षा सहयोग की योजना पर चर्चा करने आदि विषयों पर गहन रूप से विचार-विमर्श करेंगे।

इसके साथ, सम्मेलन के दौरान पर्यटन सुरक्षा, सड़क यातायात के प्रबंधन, अंतर्राष्ट्रीय पुलिस के शिक्षा में सहयोग, बड़े शहरों में सार्वजनिक सुरक्षा, आप्रवासन प्रबंधन में सहयोग, ड्रोन की सुरक्षा, कानून प्रवर्तन की क्षमता के निर्माण और फोरेंसिक विज्ञान आदि क्षेत्रों में 12 उप मंचों का आयोजन भी किया जाएगा।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एकेजे/