नई दिल्ली, 8 सितंबर (आईएएनएस)। अदाणी दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) टी20 टूर्नामेंट में बारिश की वजह से बहुप्रतीक्षित सेमीफाइनल मुकाबला धुल गया, लेकिन पुरानी दिल्ली 6 के कोच विजय दहिया को पूरे टूर्नामेंट में टीम द्वारा किए गए प्रदर्शन पर बेहद गर्व है।
शनिवार को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज और पुरानी दिल्ली 6 के बीच का दूसरा सेमीफाइनल बारिश के कारण बिना कोई गेंद फेंके ही रद्द कर दिया गया। टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रही पुरानी दिल्ली 6 को बारिश के चलते आगे खेलने का मौका नहीं मिला।
दहिया ने कहा कि खिलाड़ी फाइनल में पहुंचकर ट्रॉफी जीतना चाहते थे, लेकिन मौसम ने उनका साथ नहीं दिया। उन्होंने भरोसा जताया कि पुरानी दिल्ली 6 अगले सीजन में और भी मजबूत होकर वापसी करेगी।
दहिया ने कहा, “हम मैच खेलकर फाइनल में जगह बनाना चाहते थे और ट्रॉफी घर लाना चाहते थे, लेकिन मौसम ने हमें ऐसा करने का मौका नहीं दिया। फिर भी, मैं अपनी टीम के पूरे टूर्नामेंट के प्रदर्शन पर बेहद गर्व महसूस करता हूं। हमारी टीम ने धैर्य और हिम्मत दिखाई और मुझे यकीन है कि हम अगले सीजन में और भी मजबूती से लौटेंगे।”
पुरानी दिल्ली 6 के मालिक आकाश नांगिया भी इस नतीजे से निराश थे, लेकिन उन्हें अपनी टीम पर पूरा भरोसा है कि वे इस अनुभव से सीखेंगे और अगले सीजन में और बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
नांगिया ने कहा, “हालांकि इस तरह से टूर्नामेंट से बाहर होना निराशाजनक है, लेकिन इस सीजन की यात्रा शानदार रही। खिलाड़ियों ने अपना पूरा योगदान दिया और यही सबसे अहम बात है। हम फिर से संगठित होंगे, इस अनुभव से सीखेंगे और अगले सीजन में और भी ज्यादा जोश के साथ मैदान में उतरेंगे।”
पुरानी दिल्ली 6 के लिए डीपीएल की यात्रा बेहद यादगार रही। कड़े मुकाबलों में हार से लेकर लगातार जीत हासिल कर सेमीफाइनल तक पहुंचने तक, टीम ने हिम्मत और दृढ़ संकल्प दिखाया।
पुरानी दिल्ली 6 की टीम: ललित यादव, ईशांत शर्मा, अर्पित राणा, शिवम शर्मा, प्रिंस यादव, ऋषभ पंत, मयंक गुसाईं, सनत सांगवान, अंकित भड़ाना, युग गुप्ता, केशव दलाल, आयुष सिंह, कुश नागपाल, सुमित छीकारा, अर्नव बुग्गा, वंश बेदी, मनजीत, यश भारद्वाज, संभव शर्मा, लक्ष्मण।
–आईएएनएस
एएस/