दबंग दिल्ली फ़ाइनल में गोवा चैलेंजर्स से भिड़ेगी

चेन्नई, 7 सितंबर (आईएएनएस)। भारत के दिग्गज खिलाड़ी सत्यन गणशेखरन और हरमीत देसाई अपनी-अपनी टीमों दबंग दिल्ली टीटीसी और एथलीड गोवा चैलेंजर्स के लिए खिताबी मुकाबले में भिड़ेंगे।

शनिवार को चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में अल्टीमेट टेबल टेनिस 2024 का खिताबी मुकाबला होगा, जिसमें सभी खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे।

मंच तैयार है और काउंटडाउन शुरू हो चुका है क्योंकि यूटीटी 2024 कुछ ही घंटों में अपने चरम पर पहुंच जाएगा, जिसमें 2018 की चैंपियन दबंग दिल्ली टीटीसी का मुकाबला मजबूत गत चैंपियन एथलीड गोवा चैलेंजर्स से होगा।

लगातार पांचवीं बार सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद दबंग दिल्ली ने शुक्रवार को शानदार वापसी करते हुए पहली बार खेल रही अहमदाबाद एसजी पाइपर्स को कड़े मुकाबले में 8-6 से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई।

आखिरी महिला एकल मैच तक मुकाबला बराबरी पर था, लेकिन दीया चितले ने अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए यह साबित कर दिया कि क्यों उन्हें भारतीय टेबल टेनिस में अगली बड़ी हस्ती माना जाता है।

उन्होंने अहमदाबाद एसजी पाइपर्स की रीथ रिश्या पर सीधे गेमों में आसान जीत हासिल कर दबंग दिल्ली के लिए फाइनल का टिकट पक्का किया।

टीमें :

दबंग दिल्ली टीटीसी: सत्यन गणशेखरन, ओरावन परानांग (थाईलैंड), दीया चितले, एंड्रियास लेवेंको (ऑस्ट्रिया), यशांश मलिक, लक्षिता नारंग।

एथलीड गोवा चैलेंजर्स: हरमीत देसाई, यांग्ज़ी लियू (ऑस्ट्रेलिया), यशस्विनी घोरपड़े, सुधांशु ग्रोवर, सयाली वानी, मिहाई बोबोसिका। (इटली)।

–आईएएनएस

एएमजे/आरआर