विदेशी बाजारों में भारी बिकवाली के बीच स्थानीय बाजार में भी गुरुवार को कोहराम मच गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,400 अंक से अधिक टूट गया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों 2.60 प्रतिशत से अधिक के नुकसान में रहे। इससे एक दिन में ही निवेशकों के 6.71 लाख करोड़ रुपये डूब गए।
विदेशी निवेशकों की घरेलू बाजारों में लगातार निकासी से भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई। सेंसेक्स 1,416.30 अंक यानी 2.61 प्रतिशत का गोता लगाकर 52,792.23 अंक पर आ गया। दिन में कारोबार के दौरान यह एक समय 1,539.02 अंक की बड़ी गिरावट लेकर 52,669.51 तक आ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 430.90 अंक यानी 2.65 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 15,809.40 अंक पर बंद हुआ।
एक दिन में निवेशक हुए कंगाल
शेयर बाजारों में गिरावट के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 6,71,051.73 करोड़ रुपये घटकर 2,49,06,394.08 करोड़ रुपये पर आ गया। एशिया के अन्य बाजारों में चीन के शंघाई को छोड़कर हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की गिरावट में रहा। यूरोपीय बाजार भी दोपहर के सत्र के दौरान गिरावट में कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजारों में भी गिरावट आई थी।