सिर्फ 500 रुपये में निवेश का मौका दे रही यह म्यूचुअल फंड कंपनी, जानिए क्यों केवल दो दिन में करना होगा आपको फैसला

कोटक म्यूचुअल फंड ने मल्टीकैप फंड शुरू करने का ऐलान किया है। इसमें सिर्फ 500 रुपये से निवेश की शुरुआत कर मोटी कमाई का मौका मिल सकता है। दरअसल कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (कोटक म्यूचुअल फंड) ने कोटक मल्टीकैप फंड के शुभारंभ की घोषणा की, जो निवेश में स्थिरता, विकास और संभाव्यता के लिए बड़ी कंपनियों (लॉर्ज कैप), मध्यम कंपनियों (मिड कैप) और छोटी कंपनियों (स्मॉल कैप) के शेयरों का सही मिश्रण प्रदान करेगा  जिससे निवेशकों को ‘शक्तियों का संगम’ प्राप्त होगा।

बच्चों की महंगाई पढ़ाई और घर खरीदने में मददगार

निवेश के जरिए सभी प्रकार के बाजार पूंजीकरण के अंतर्गत इक्विटी और इक्विटी से संबंधित प्रतिभूतियों के पोर्टफोलियो से लंबी अवधि के लिए पूंजी के मूल्य में वृद्धि के उद्देश्य के साथ, कोटक मल्टीकैप फंड उन सभी श्रेणियों के निवेशकों के लिए उपयुक्त है जो बच्चे की शिक्षा, सेवानिवृत्ति या सपनों का घर खरीदने जैसी लंबी अवधि के वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करना चाहते हैं। यह मल्टीकैप फंड का न्यू फंड ऑफर यानी एनएफओ 22 सितंबर तक निवेश के लिए खुला रहेगा।

निवेश पर जोखिम घटाता है मल्टीकैप फंड

हर्षा उपाध्याय, अध्यक्ष एवं सीआईओ – इक्विटी, कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी, ने कहा, “इक्विटी मार्केट बड़ी कंपनियों, मध्यम कंपनियों और छोटी कंपनियों के शेयरों का त्रिवेणी संगम है, जिनमें से प्रत्येक का रिटर्न और जोखिम प्रोफाइल अलग-अलग है। कोटक म्यूचुअल फंड में हमने सभी तीन श्रेणियों – बड़ी कंपनियों, मध्यम कंपनियों और छोटी कंपनियों के फंड्स में नियमित रूप से बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन करके अपने निवेशकों के लिए मूल्यवर्धन किया है, और इस प्रकार अब हम इन तीनों की शक्ति को एक ही फंड के अंतर्गत पेश कर रहे हैं।”

कोटक मल्टीकैप फंड इस वजह से है दमदार

•   निवेश के जरिए सभी प्रकार के बाजार पूंजीकरण के अंतर्गत इक्विटी और इक्विटी से संबंधित प्रतिभूतियों के पोर्टफोलियो से लंबी अवधि के लिए पूंजी के मूल्य में वृद्धि का उद्देश्य

•  हर्ष उपाध्याय, देवेंद्र सिंघल, अभिषेक बिसेन और अर्जुन खन्ना इस फंड के प्रबंधक हैं

•  निवेश का न्यूनतम आकार जिसमें शुरुआती निवेश (गैर-एसआईपी) 5000 रुपये है। जबकि एसआईपी के जरिये 500 रुपये की 10 किश्तों में निवेश करने का विकल्प।