खुशखबरीः अब पोस्ट ऑफिस से भी ले सकेंगे होम लोन, जानिए कैसे करें आवेदन और कितना लगेगा ब्याज

डाक विभाग का इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) भी आपको घर बनाने या खरीदने के लिए होम लोन की सुविधा देगा। आईपीपीबी ने इसके लिए एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस से हाथ मिलाया है। इसके तहत आईपीपीबी द्वारा उसके 4.5 करोड़ ग्राहकों को एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के आवास वित्त उत्पादों की बिक्री की जाएगी।

घर पर बैंकिंग सुविधा देता है इंडिया पोस्ट

आईपीपीबी के पास दो लाख डाककर्मियों (डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक) का नेटवर्क है। इन कर्मचारियों के पास माइक्रो एटीएम और बायोमीट्रिक उपकरण होता है जिससे ये ग्राहकों के घर पर बैंकिंग सेवाओं की जरूरतों को पूरा करते हैं। आपको बता दें कि आईपीपीबी पहले ही बीमा कंपनियों के साथ भागीदारी में साधारण बीमा और जीवन बीमा उत्पादों का वितरण कर रहा है।

इसलिए किया करार

650 शाखाओं के नेटवर्क और 1.36 लाख बैंकिंग पहुंच केन्द्रों के व्यापक नेटवर्क के जरिये आईपीपीबी देशभर में  एलआईसी एचएफएल के आवास ऋण उत्पाद ग्राहकों को उपलब्ध कराएगा। बयान में कहा गया है कि एलआईसी एचएफएल के साथ करार आईपीपीबी की अपने उत्पादों तथा सेवाओं की पहुंच का विस्तार करने की रणनीति का हिस्सा है।