देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (एमएसआई) ने सोमवार को कहा कि उसने सेलेरियो को छोड़कर अपने सभी यात्री वाहनों की कीमतों में तत्काल प्रभाव से 1.9 प्रतिशत तक का इजाफा किया है। एमएसआई ने कहा कि यात्री वाहनों की एक्स-शोरूम कीमतों (नई दिल्ली) में औसतन 1.9 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। एमएसआई के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (बिक्री और विपणन) शशांक श्रीवास्तव ने हाल ही में कहा था कि कंपनी के पास सामानों की ऊंची लागत के प्रभाव को दूर करने के लिए कीमतों में वृद्धि करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है।
आठ माह में 5.5 फीसदी महंगी हुई कारें
मारुति सुजुकी ने इस साल तीसरी बार कीमतों में इजाफा किया है। इससे कंपनी ने जनवरी और अप्रैल में कीमतों में कुल मिलाकर करीब 3.5 प्रतिशत की वृद्धि की थी। इस तरह तीसरी बार दाम बढ़ने के बाद मारुति की कारें महज आठ माह में करीब 5.5 फीसदी महंगी हो चुकी है।
आपकी जेब पर इतना बढ़ेगा बोझ
मारुति सुजुकी इस समय एंट्री-लेवल हैचबैक ऑल्टो से लेकर एस-क्रॉस तक कई मॉडल बेचती है, जिनकी कीमत क्रमशः 2.99 लाख रुपये और 12.39 लाख रुपये (दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत) के बीच है। इस तरह 1.9 फीसदी औसतन वृद्धि से ऑल्टो अब 5661 रुपये महंगी हो जाएगी। जबकि एस क्रॉस के लिए आपको 23500 रुपये और चुकाने होंगे। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया है किस मॉडल के दाम में कितना इजाफा किया गया है।