वेनेजुएला ने अपने अधिकारियों पर अमेरिकी प्रतिबंध के खिलाफ जताई नाराजगी

काराकास, 13 सितंबर (आईएएनएस)। वेनेजुएला ने अपने अधिकारियों पर अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों को खारिज कर दिया है। अमेरिकी वित्त विभाग ने काराकास के कई अधिकारियों के खिलाफ यह कार्रवाई की है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, गुरुवार को एक बयान में वेनेजुएला के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका के इस कदम की निंदा करते हुए इसे “एकतरफा, नाजायज और बलपूर्वक उठाया गया कदम” बताया। मंत्रालय ने अमेरिकी फैसले को “आक्रामकता का नया अपराध” करार दिया।

मंत्रालय ने कहा कि वाशिंगटन ने एक बार फिर “अंतर्राष्ट्रीय कानून, लोगों के आत्मनिर्णय और वेनेजुएला की लोकतांत्रिक इच्छा के प्रति अपनी पूर्ण उपेक्षा” प्रदर्शित की है।

मंत्रालय ने कहा कि नवीनतम प्रतिबंधों ने सितंबर 2023 में वेनेजुएला और संयुक्त राज्य अमेरिका की सरकारों के बीच कतर में हुए समझौतों का उल्लंघन किया है।

इससे पहले अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने वेनेजुएला के 16 अधिकारियों के खिलाफ नए व्यक्तिगत प्रतिबंधों की घोषणा की।

ट्रेजरी विभाग की तरफ से कहा गया कि प्रतिबंधित अधिकारियों ने वेनेजुएला में हाल में हुए राष्ट्रपति चुनावों के दौरान “लोकतांत्रिक राजनीतिक भागीदारी में बाधा डाली और चुनाव प्रक्रिया को कमजोर किया।”

वेनेजुएला के जिन अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाया गया है, उनमें सुप्रीम ट्रिब्यूनल ऑफ जस्टिस के अध्यक्ष कैरीसलिया रोड्रिग्ज और नेशनल असेंबली के पहले उपाध्यक्ष पेड्रो इनफैंटे शामिल थे।

–आईएएनएस

एमके/एबीएम