हैदराबाद, 25 अगस्त (आईएएनएस)। रविवार को हैदराबाद में एक विचित्र घटना घटी। वहां एक फास्ट-फूड स्टॉल पर चोरी करने की कोशिश के दौरान एक संदिग्ध चोर की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।
यह घटना मधुरा नगर पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत येलारेड्डीगुडा में एक फास्ट-फूड स्टॉल पर हुई। एक भारी स्टोरेज रैक संदिग्ध चोर पर गिर गया।
पुलिस के मुताबिक यह घटना आगरा स्वीट हाउस के सामने तड़के करीब साढ़े तीन बजे हुई।
दरअसल चोर सड़क किनारे एक भोजनालय में स्टोरेज को खोलने की कोशिश कर रहा था। सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि रैक पलट गया और वह उसके नीचे दब गया।
सुबह करीब छह बजे उसका शव बरामद किया गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
मधुरा नगर पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस ने सोशल मीडिया पर चल रही उस खबर का खंडन किया कि एक फल विक्रेता की रैक के नीचे कुचलकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने फर्जी खबर फैलाने वालों को चेतावनी दी है।
पिछले हफ्ते, एक व्यक्ति की हत्या की अफवाहों के बाद मधुरा नगर पुलिस ने लोगों से असत्यापित जानकारी फैलाने से बचने की अपील की।
दरअसल पुलिस को 21 अगस्त को रहमत नगर इलाके में खून से सनी चप्पलें और कपड़े मिलने की सूचना मिली थी।
जांच के बाद पता चला कि एक दुर्घटना हुई थी। सोनू नामक युवक का पैर शराब की बोतल पर पड़ गया था और इससे वह चोटिल हो गया था।
–आईएएनएस
एकेएस/सीबीटी