मथुरा, 29 अगस्त (आईएएनएस)। बीजेपी नेता व मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने अपनी संसदीय क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से अपने संसदीय क्षेत्र में हुए अब तक के कार्यों की जानकारी जुटाई। इसके अलावा, उन्हें जहां कहीं भी कमी दिखी, उस संबंध में जानकारी जुटाकर उनके समाधान का निर्देश दिया।
बीजेपी सांसद ने बैठक के बाद प्रेसवार्ता में कहा, “आज हमने विकास कार्यों के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की। इससे पहले, हमने गत वर्ष बैठक की थी। इस कार्यकाल में मेरी यह पहली बैठक है, जिसमें हमने विकास कार्यों के संबंध में विस्तारपूर्वक रूपरेखा तैयार की है। बैठक में हमने मथुरा के विकास कार्यों के बारे में चर्चा की और जहां कहीं भी हमें कमी दिखी, उस बारे में अधिकारियों से जानकारी जुटाई। इसके अलावा, हमने उन्हें निर्देश दिया कि मथुरा क्षेत्र में दिखनी वाली हर कमी को फौरन दूर किया जाए। इसके साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी को कोई परेशानी ना हो।”
उन्होंने आगे कहा, “इससे पहले, बीते दिनों हमने जो बैठक की थी, वो बिजली की कटौती को लेकर थी। हमने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी को भी बिजली की कटौती का सामना न करना पड़े। क्षेत्र की आबादी भी बढ़ती जा रही है, जिस वजह से बिजली की समस्या पैदा हो रही है, जिसे ध्यान में रखते हुए हमने अधिकारियों के साथ बैठक की थी और यह निर्देश दिया था कि क्षेत्र में बिजली की किसी भी प्रकार की कटौती ना हो।”
उन्होंने कहा, “हमारे जिलाधिकारी भी आपको विस्तार से बता सकते हैं कि कैसे अपने संसदीय क्षेत्र में विकास की गति को तेजी दी जा सकती है और संसदीय क्षेत्र के लोगों को एक अनुकूल माहौल प्रदान किया जा सकता है। हमने लगातार मथुरा के विकास को नई गति देने की दिशा में काम किया है। इसके अलावा, मैं इस बात पर भी जोर देना चाहती हूं कि अब से हम हर चार महीने में बैठक करेंगे, जिसमें अपने संसदीय क्षेत्र के विकास के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा करेंगे।”
बीजेपी नेता ने कहा, “बैठक में अन्य प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। इसके अलावा, हमने बैठक में शिरकत करने वाले सभी अधिकारियों को संसदीय क्षेत्र के विकास को नई गति प्रदान करने की दिशा में दिए गए योगदान की तारीफ की। हमने उन्हें बताया कि आपने अब तक हमारे संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए क्या कुछ कदम उठाया है। इसके अलावा, इन सभी लोगों ने हमें आश्वस्त किया है कि आगे चलकर हम अपने संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए क्या कुछ कदम उठा सकते हैं।”
–आईएएनएस
एसएचके/एसकेपी