हरियाणा में कब जारी होगी बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट? मोहन लाल बड़ौली ने किया साफ

सोनीपत, 7 सितंबर (आईएएनएस)। हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। बीजेपी ने उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट जारी होने को लेकर हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने प्रतिक्रिया दी है।

पार्टी की दूसरी लिस्ट जारी होने के बारे में मोहन लाल ने कहा, “हमारी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दो दिन के भीतर होगी। मुझे लगता है कि बैठक में इस पर फैसला होगा। हरियाणा भाजपा में बगावत को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी ने हरियाणा में 67 सीटों के लिए सूची जारी कर दी है। “मुझे नहीं लगता कि कहीं किसी तरह की बगावत है। सभी कार्यकर्ता अपने काम में लगे हुए हैं।”

कुछ सीटों पर टिकट बदले जाने के बारे में उन्होंने कहा कि यह विपक्ष द्वारा फैलाया जा रहा झूठा प्रचार है। लोकसभा चुनाव के दौरान भी टिकट बदले जाने की अफवाह फैलाई गई थी।

कांग्रेस द्वारा सरकार बनाने को लेकर उन्होंने कहा कि हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार बनाएगी और पार्टी पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में ज्यादातर अपराधियों को टिकट दिए हैं। अगर आप कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची पढ़ेंगे तो पाएंगे कि उन्होंने अपनी सूची में सिर्फ अपराधियों को ही शामिल किया है।

बता दें कि हरियाणा में बीजेपी ने बुधवार को 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इनमें 25 नए चेहरों को टिकट मिला है और 9 विधायकों के टिकट काटे गए हैं। सीएम नायब सैनी करनाल की जगह कुरुक्षेत्र की लाडवा सीट से चुनाव लड़ेंगे। अनिल विज को अंबाला कैंट से ही टिकट दिया गया है। हरियाणा की सभी 90 सीटों पर एक चरण में 5 अक्टूबर को मतदान होगा। नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे। 2019 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में बीजेपी और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के गठबंधन ने सरकार बनाई थी।

–आईएएनएस

आरके/जीकेटी