सुल्तानपुर में सर्राफा की दुकान पर दिनदहाड़े डकैती

सुल्तानपुर, 28 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर के घंटाघर चौक पर सर्राफा की दुकान में बुधवार को दिनदहाड़े डकैती की घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गये। एसपी ने उन्हें पकड़ने के लिए छह टीमों का गठन किया है।

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। बुधवार को दिनदहाड़े हथियार के दम पर पांच बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी की दुकान पर लूटपाट की और जेवरात से भरा बैग लेकर फरार हो गए।

मामले पर तुरंत संज्ञान में लेते हुए सुल्तानपुर के पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा मौके पर फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की छह टीमों का गठन किया गया है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

घटनाक्रम को लेकर एसपी ने बताया कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के चौक एरिया में ज्वेलर्स की दुकान है। वहां दोपहर के समय तीन-चार लड़के आए। दुकान में उस समय जो भी सामान था, वे पूरा लूटकर भाग गए। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों को पकड़ने के लिए छह टीमों का गठन कर दिया गया है। आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पीड़ित सुमित सेठ ने बताया कि पांच लोग रिवाल्वर लेकर आए थे। उन्होंने बंदूक के दम पर लूटपाट की और भाग गए। सभी हेलमेट लगाए थे और गमछा बांधे हुए थे।

पीड़ित ने बताया कि सभी बाइक से आए थे। उन्होंने दुकान से ज्वेलरी और नकद पैसे लूटे। दुकान में मौजूद दो ग्राहकों को बदमाशो ने मारा भी।

–आईएएनएस

एससीएच/एकेजे