सपने देखें और यदि आप देख सकते हैं तो उन्हें पूरा भी कर सकते हैं: गोपीचंद थोटाकुरा

नई दिल्ली, 26 अगस्त (आईएएनएस)। जो आप चाहते हैं, उसे प्राप्त करने का प्रयास करें, सपने देखें और यदि आप सपने देख सकते हैं तो आप उन्हें पूरा भी कर सकते हैं। सोमवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान, भारत के पहले नागरिक अंतरिक्ष पर्यटक गोपीचंद थोटाकुरा ने कहा, ‘मैं देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं, इस एहसास का लंबे समय से इंतजार था’।

मैं घर वापस आकर बहुत खुश हूं। यह भारत के लिए भी बहुत गर्व का क्षण है। मैं चाहता हूं कि भारत की अगली पीढ़ी भी अंतरिक्ष में जाए। सोमवार को गोपीचंद थोटाकुरा दिल्ली लौटे। दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। चारों तरफ भारत माता की जय की जयकार सुनने को मिल रही थी। इस दौरान, भारत आने की खुशी गोपीचंद थोटाकुरा के चेहरे पर साफतौर पर देखने को मिल रही थी। उनके समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया।

बता दें कि अमेरिका के टेक्सास से ब्लू ओरिजिन के NS-25 मिशन लॉन्च हुआ था। इस मिशन में थोटाकुरा गोपीचंद के साथ छह और लोग भी शामिल थे। भारत की ओर से थोटाकुरा गोपीचंद पहले नागरिक थे, जो अंतरिक्ष में पर्यटक के तौर पर गए। न्यू शेफर्ड की सातवीं मानव उड़ान में गोपी पृथ्वी के वायुमंडल और बाहरी स्पेस को अलग करने वाली कर्मन रेखा से आगे गए थे, और फिर वापस धरती पर लौटे हैं।

मूलरूप से आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के रहने वाले थोटाकुरा गोपीचंद के पास हजारों घंटों तक विदेशी जेट उड़ाने का अनुभव प्राप्त है। वह शानदार पायलट के साथ ही सफल उद्यमी भी हैं। हैदराबाद और दिल्ली में पले बढ़े हैं। अमेरिका की एम्ब्री रिडल एयरोनॉटिकल यूनिवर्सिटी से डिग्री हासिल की।

–आईएएनएस

डीकेएम/केआर