शीआन में दक्षिण चीन सागर को लेकर अधिकारियों की बैठक आयोजित

बीजिंग, 13 सितंबर (आईएएनएस)। चीन और आसियान देशों ने चीन के शैनशी प्रांत के शीआन शहर में दक्षिण चीन सागर में विभिन्न पक्षों के आचरण पर घोषणा को लागू करने के लिए 22वीं वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक आयोजित की।

चीनी विदेश मंत्रालय के सीमा और समुद्री मामलों के विभाग के महानिदेशक होंग लियांग और मलेशिया के विदेश मंत्रालय के महासचिव अमरान ने बैठक की सह-अध्यक्षता की। आसियान देशों के वरिष्ठ अधिकारियों और प्रतिनिधियों ने इसमें भाग लिया।

चीन और आसियान देश एकमत से मानते हैं कि दक्षिण चीन सागर में शांति और स्थिरता बनाए रखना बहुत महत्वपूर्ण है। दोनों पक्षों ने बातचीत को मजबूत करने, संयम बनाए रखने, मतभेदों को ठीक से संभालने, आपसी विश्वास बढ़ाने और समुद्र में स्थिरता बनाए रखने का आह्वान किया।

सभी पक्ष घोषणापत्र को पूरी तरह और प्रभावी ढंग से लागू करने और समुद्री पर्यावरण संरक्षण, वैज्ञानिक अनुसंधान, खोज और बचाव और कानून प्रवर्तन के क्षेत्र में सहयोग को गहरा करने पर सहमत हुए।

सभी पक्षों ने “दक्षिण चीन सागर में आचार संहिता” के विचार-विमर्श के बाद से प्राप्त सकारात्मक प्रगति और अच्छी प्रवृत्ति की पुष्टि की। वे लचीले और नवोन्मेषी तरीके से परामर्श में तेजी लाने, “आचार संहिता” पर शीघ्र पहुंचने का प्रयास करने और दक्षिण चीन सागर को शांति, मित्रता और सहयोग का समुद्र बनाने पर सहमत हुए।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/