शिक्षक दिवस पर मंत्री आतिशी ने शिक्षकों को किया सम्मानित

नई दिल्ली, 5 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने ‘शिक्षक दिवस’ के मौके पर गुरुवार को त्यागराज स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया।

इसमें सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों, एमसीडी स्कूलों, एनडीएमसी स्कूलों के शिक्षक शामिल हैं। स्पोर्ट्स टीचर, गेस्ट टीचर, लाइब्रेरियन, स्पेशल एजुकेटर, म्यूजिक व आर्ट टीचर, लाइब्रेरियन, मेंटॉर टीचर, स्पोर्ट्स टीचर और वोकेशनल टीचर भी शामिल हैं।

आतिशी ने शिक्षा के क्षेत्र में केजरीवाल सरकार के सराहनीय प्रयास का उल्लेख किया।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार समाज के अंतिम पंक्ति तक मौजूद हर उस बच्चे में शिक्षा की अलख जगाना चाहती है, जो किसी कारणवश शिक्षा से वंचित रह गए हैं। हमने सभी बच्चों तक गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए सरकार के खर्च पर विदेश भेजा।

आतिशी ने कहा, “दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यकाल के दौरान शिक्षा क्रांति आई है। इससे कई बच्चों को फायदा हो रहा है। पहले कई बच्चे उच्च शिक्षा का फायदा नहीं उठा पाते थे, लेकिन हमने इस बाधा का खत्म किया और यह सुनिश्चित किया कि उच्च शिक्षा तक सभी बच्चों की पहुंच हो।”

आतिशी ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कुछ अनुभव शेयर करते हुए कहा, “मेरा शिक्षा से शुरू से जुड़ाव रहा, चूंकि मेरे माता-पिता दिल्ली विश्वविद्यालय में शिक्षक थे। मैं गुणवत्ता युक्त शिक्षा के महत्व को समझती हूं। मेरी कोशिश है कि सभी वर्गों तक गुणवत्ता युक्त शिक्षा पहुंचे। कोई भी शिक्षा से वंचित नहीं रहे।”

उन्होंने आगे कहा, “किसी भी देश के विकास को गति प्रदान करने की दिशा में शिक्षा की अपनी एक अलग भूमिका है, इसल‍िए हमारी सरकार ने शुरू से ही शिक्षा पर विशेष जोर देना जरूरी समझा।”

–आईएएनएस

एसएचके/सीबीटी