शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को अपनी बात रखने का है पूरा अधिकार : संजय राउत

मुंबई, 16 जुलाई (आईएएनएस)। जोशीमठ (ज्योतिर्मठ) के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद और उद्धव ठाकरे की मुलाकात को लेकर महाराष्ट्र में जमकर सियासत हो रही है। इस बीच शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शंकराचार्य और उद्धव ठाकरे की मुलाकात के बारे में बात की।

संजय राउत ने कहा, “दो-तीन मठ के शंकराचार्य एक कार्यक्रम के सिलसिले में मुंबई आए थे। उन्होंने मातोश्री में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की और सभी को आशीर्वाद दिया। शंकराचार्य ने बातचीत के दौरान कहा कि उद्धव ठाकरे के साथ विश्वासघात हुआ है और ऐसे विश्वासघात का हिंदू धर्म में कोई स्थान नहीं है। जिस तरीके से एक हिंदुत्व वादी पार्टी को विश्वासघात करके तोड़ा गया और उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाया गया, वो ठीक नहीं है। इन बातों को शंकराचार्य ने कहा है और ये हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण बात है।”

शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा कि कौन क्या बोलता है, मैं इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करुंगा। शंकराचार्य सनातन धर्म के सर्वोच्च धर्मगुरु हैं और उन्हें अपनी बात रखने का अधिकार है। उन्होंने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भी अपनी बात रखी थी और कहा था कि राम मंदिर में राजनीतिक काम चल रहा है।

इसके साथ ही राउत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सेहत को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि मुझे अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी मिली। उनकी सेहत पिछले काफी समय से खराब है। उन्हें ब्लड प्रेशर, डायबिटीज जैसी बीमारियां हैं। उन्हें जमानत मिल गई है, लेकिन फिर भी उन्हें जेल में रखा गया है।

संजय राउत ने दावा किया कि महाराष्ट्र में एक साजिश के तहत स्टेन स्वामी को जेल में मारा गया। वैसी ही एक साजिश अरविंद केजरीवाल को लेकर रची जा रही है, इस बारे में मेरे पास जानकारी है और यह बहुत ही गंभीर मामला है।

–आईएएनएस

एफएम/एसकेपी