वी. सतीश कुमार ने संभाला इंडियन ऑयल के चेयरमैन का प्रभार

नई दिल्ली, 1 सितंबर (आईएएनएस)। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) के निदेशक विपणन वी. सतीश कुमार ने रविवार को कंपनी के चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार संभाल लिया। उन्होंने एसएम. वैद्य का स्थान लिया है, जिन्होंने शनिवार को इस्तीफा दे दिया था।

कंपनी ने रविवार को बताया कि सतीश कुमार निदेशक (विपणन) के पद पर रहते हुए चेयरमैन की जिम्मेदारी संभालेंगे। वह अक्टूबर 2022 से इस पद पर हैं। उन्होंने इससे पहले अक्टूबर 2022 से एक साल के लिए निदेशक (वित्त) का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला था।

जुलाई 2020 में आईओसीएल के चेयरमैन बनने वाले एसएम. वैद्य के कार्यकाल के दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2019-20 के 1,313 करोड़ रुपये से बढ़कर 2023-24 में 39,619 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था।

सतीश कुमार के 35 साल के करियर में उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है। वह इंडियन ऑयल और मलेशिया की पेट्रोनास के संयुक्त उपक्रम वाली कंपनी इंडियन ऑयल पेट्रोनास के गैर-कार्यकारी चेयरमैन भी रह चुके हैं। उन्होंने इंडियन ऑयल मॉरीशस के गैर-कार्यकारी चेयरमैन के रूप में भी सेवाएं दी हैं।

मैकेनिकल इंजीनियर सतीश कुमार ने स्लोवेनिया के जुब्लजाना विश्वविद्यालय से मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। निदेशक (विपणन) के पद पर नियुक्ति से पहले वह मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इंडियन ऑयल के राज्य प्रमुख की जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

–आईएएनएस

एकेजे/एबीएम