मुंबई, 20 अगस्त (आईएएनएस)। स्टार विजय देवरकोंडा के माता-पिता ने उन्हें प्यार से राउडी नाम दिया था, जो उनके कपड़ों के ब्रांड आरडब्ल्यूडीवाई का भी नाम है।
एक करीबी सूत्र ने बताया कि स्कूल में उनकी शरारती हरकतों के कारण उनके माता-पिता ने अभिनेता को यह उपनाम दिया था। स्कूल के दिनों में विजय के शरारती व्यवहार के कारण उसके माता-पिता उसे प्यार से ‘राउडी’ बुलाते थे।
2018 में, अभिनेता ने राउडी नाम से अपनी खुद की फैशन लाइन लॉन्च की, जिसमें शर्ट, टी शर्ट, स्वेटशर्ट, जैकेट, हुडी, जॉगर्स, स्नीकर्स, कैप और बेल्ट सहित कई तरह के परिधान और एक्सेसरीज शामिल हैं।
अभिनेता ने अभिनय के क्षेत्र में अपने लिए बड़ा नाम बनाया है और फोर्ब्स इंडिया की सेलिब्रिटी 100 सूची में भी शामिल रहे। अभिनेता ने 2011 में ‘नुव्विला’ से अपनी शुरुआत की और 2015 की आने वाली उम्र के नाटक ‘येवड़े सुब्रमण्यम’ में अपनी भूमिका के लिए प्रशंसा प्राप्त की। इसके बाद उन्हें 2016 में पेली चूपुलु और 2017 में ‘अर्जुन रेड्डी’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में देखा गया।
‘अर्जुन रेड्डी’ का हिंदी रीमेक ‘कबीर सिंह’ था जिसमें शाहिद कपूर ने अभिनय किया था और यह मेगा हिट रही।
उन्होंने 2018 में महानती, गीता गोविंदम और टैक्सीवाला जैसी फिल्मों से खुद को स्थापित किया।
विजय ने अपनी हिंदी फिल्म की शुरुआत अनन्या पांडे अभिनीत ‘लाइगर’ से की। 2022 में रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। इसके बाद उन्हें सामंथा रुथ प्रभु के साथ फिल्म ‘कुशी’ में देखा गया।
अभिनेता को आखिरी बार नाग अश्विन की “कल्कि 2898 ईस्वी” में देखा गया था, जहां उन्होंने अर्जुन की एक छोटी भूमिका निभाई थी। फिल्म में कमल हासन, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और प्रभास भी हैं।
विजय के पास आगे तीन और फिल्में हैं जिनका टाइटल अभी तय नहीं है।
–आईएएनएस
एकेएस/एसकेपी