मुंबई, 10 सितंबर (आईएएनएस)। शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में दिए गए भाषण, नागपुर हिट एंड रन केस समेत कई मुद्दों पर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा अमेरिका की यात्रा के दौरान भाजपा सरकार और आरएसएस पर दिए गए बयान व चीन की तारीफ के बारे में उन्होंने कहा कि राहुल ने कुछ भी गलत नहीं कहा, उन्होंने सिर्फ देश के मौजूदा हालात के बारे में बताया है। भारत में भाजपा और आरएसएस के लोग धर्म और जाति की राजनीति कर रहे हैं। राहुल गांधी ने केवल लोगों के मन की बात कही है।
नागपुर हिट एंड रन मामले पर उन्होंने कहा कि एक अमीर आदमी का बेटा शराब के नशे में सड़क पर लोगों को कुचल रहा है, लेकिन उस अमीर आदमी के बेटे का नाम एफआईआर में नहीं है। अगर इस राज्य में कानून एक जैसा है, तो यह बताया जाना चाहिए कि नागपुर में हिट एंड रन का क्या मामला है। उस मामले में कार किसकी है? किसके नाम पर है? कार कौन चला रहा था?
उन्होंने कहा कि ड्राइवर की अदला-बदली की गई, ये सब रिकॉर्ड में है। गाड़ी की नेम प्लेट क्यों हटाई गई? अगर बावनकुले के परिवार का इस दुर्घटना से कोई लेना-देना नहीं है, तो इसे क्यों छिपाया जा रहा है? कार चलाने वाला राजकुमार नशे में था और उसे बचाया जा रहा है। अगर वह किसी दूसरी पार्टी के नेता का बेटा होता, तो फडणवीस की सेना हम पर हमला कर देती।
नागपुर मामले को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने सारे सबूत नष्ट कर दिए हैं। देवेंद्र फडणवीस गृह मंत्री बनने के लायक नहीं हैं। जब तक वह इस राज्य के गृह मंत्री हैं, तब तक किसी अपराध की जांच नहीं होगी। फडणवीस की कोठी पर कानून नाच रहा है। कानून को नचाया जा रहा है, उसे खरीदा जा रहा है। लाहौरी बार का सीसीटीवी फुटेज निकालिए। जांच कीजिए कि कौन शराब पीकर आया और गाड़ी चलाकर चला गया, लेकिन अब सीसीटीवी नहीं है।
बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अमेरिका में कहा, “आरएसएस का कहना है कि कुछ राज्य अन्य राज्यों से कमतर हैं, कुछ भाषाएं दूसरी भाषाओं से पीछे हैं, कुछ धर्म दूसरे धर्मों के बराबर नहीं हैं, लेकिन हम कहते हैं कि कोई किसी से कम नहीं है, यही लड़ाई है। ये लोग (आरएसएस) भारत को नहीं समझते।”
–आईएएनएस
आरके/सीबीटी