मेंढर विधानसभा से मुर्तजा खान ने दाखिल किया नामांकन

मेंढर (जम्मू-कश्मीर), 4 सितंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में तीन चरण में विधानसभा के चुनाव होने हैं। पहले चरण के लिए 18 सितंबर को मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। बुधवार को मेंढर विधानसभा से भाजपा के मुस्लिम पहाड़ी उम्मीदवार मुर्तजा खान ने नामांकन दाखिल किया। इससे पहले उन्होंने रोड शो भी किया जिसमें उम्मीदवार के साथ भारी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद थे। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष शाम लाल शर्मा मौजूद थे।

मुर्तजा खान ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उन पर भरोसा दिखाया। उन्होंने कहा कि अब चुनाव का समय है और हमने उनसे वादा किया था कि एहसान का बदला एहसान से चुकाएंगे।

भाजपा उम्मीदवार ने कहा, “दो से तीन सप्ताह अब चुनाव में रह गए हैं। हम पूरी ताकत के साथ चुनाव में जाएंगे।” उन्होंने नामांकन कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष शाम लाल शर्मा की मौजूदगी पर कहा कि वह पार्टी से हैं और पार्टी से पहले वह “मेरे निजी दोस्त हैं”। वहीं, हिमाचल से एक विधायक भी नामांकन भरने के दौरान मौजूद थे।

केंद्र शासित प्रदेश में दूसरे चरण के लिए मतदान 25 सितंबर को और तीसरे चरण के लिए 1 अक्टूबर हो होगा। मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। जम्मू-कश्मीर में कुल 90 निर्वाचन क्षेत्र हैं। इसमें से 74 सामान्य, नौ एसटी और सात एससी श्रेणी में हैं। मतदाताओं की संख्या 87.09 लाख है। इसमें 44.46 लाख पुरुष और 42.62 लाख महिला मतदाता हैं। जम्मू-कश्मीर में युवा मतदाताओं की संख्या 20 लाख है।

चुनाव आयोग अनुसार, जम्मू-कश्मीर में 87.09 लाख मतदाता हैं। इनमें पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाताओं की संख्या 3.71 लाख है जबकि कुल 20.7 लाख युवा मतदाता हैं, जिनकी आयु 20 से 29 वर्ष के बीच है।

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा का चुनाव हो रहा है। खास बात यह है कि साल 2019 में आर्टिकल 370 को खत्म करने के बाद यह पहला विधानसभा का चुनाव है।

–आईएएनएस

डीकेएम/एकेजे