भोपाल, 3 सितंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश सरकार में खेल मंत्री विश्वास सारंग ने मंगलवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार के कामकाज के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश की सभी विधानसभाओं में विकास कार्यों को लेकर विजन डॉक्यूमेंट तैयार कर मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा।
खेल मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, “मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सकारात्मक सोच है। उन्होंने हर विधानसभा क्षेत्र के विकास पर फोकस किया है। इसके तहत सभी विधानसभाओं के विधायक विकास कार्यों को लेकर विजन डॉक्यूमेंट तैयार कर रहे हैं, जो मुख्यमंत्री को सौंपे जाएंगे, ताकि प्रदेश की जनता का कल्याण हो सके।”
उन्होंने कहा, “हमारी सरकार सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है। हम प्रदेश का संपूर्ण विकास चाहते हैं, इसलिए सभी विधायकों से विकास से संबंधित विजन डॉक्यूमेंट मांगे गए हैं। आधारभूत और बुनियादी विकास के साथ ही समय सीमा में योजना बनाकर विकास किया जाएगा।”
खेल मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा के सदस्यता अभियान पर आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा, “ये हमारा सौभाग्य है कि हम इस पार्टी के सदस्य हैं। हमारी पार्टी संविधान का पालन करते हुए अपने दल का संचालन करती है। आज हम सभी भाजपा की सदस्यता लेने वाले हैं। सबका साथ सबका विकास की विचारधारा को हम सब आगे बढ़ाएंगे। हमारी पार्टी सबको साथ लेकर चलती है।
उन्होंने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस की न कोई नीति है और न ही रीति है। उन्हें केवल अपनी चिंता रहती है।”
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भाजपा के ‘राष्ट्रीय सदस्यता अभियान-2024’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान आंकड़ों का खेल नहीं, यह वैचारिक और भावनात्मक आंदोलन है। यह सदस्यता अभियान सिर्फ एक रस्म नहीं है, यह हमारे परिवार का विस्तार है, यह संख्याओं का खेल नहीं है।
–आईएएनएस
एफएम/सीबीटी