मध्य-शरद त्योहार की छुट्टियों में चीन में छोटी दूरी की यात्रा लोकप्रिय

बीजिंग, 2 सितंबर (आईएएनएस)। चीन में मध्य-शरद त्योहार की छुट्टियां आ रही हैं। ऐसे में यात्रियों के लिए 1 सितंबर से मध्य-शरद त्योहार के पहले दिन (15 सितंबर) के लिए ट्रेन टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है।

मध्य-शरद त्योहार के पहले दिन के लिए ट्रेन टिकटों की बिक्री शुरू करने के 30 मिनट बाद चीन की राजधानी पेइचिंग से वुहान, चंगचो व छांग्शा तक और छंगतू से हुआंगलोंग-च्यूजाई तक कई लोकप्रिय मार्गों के टिकट पहले ही बिक चुके हैं।

चीन रेलवे कंपनी के छंगतू ब्यूरो के छंगतू स्टेशन पर टिकट बिक्री क्लर्क वांग छुन ने कहा कि मध्य-शरद त्योहार की छुट्टियों के पहले दिन के लिए ट्रेन टिकटों की बिक्री 1 सितंबर को शुरू हुई। इस दिन एक घंटे में छंगतू स्टेशन पर 60 हज़ार से ज्यादा टिकटों की बिक्री हुई।

चीन रेलवे ऑनलाइन प्लेटफार्म 12306 की पूर्व-बिक्री स्थिति के अनुसार, चरम यात्री प्रवाह 15 सितंबर को होने की उम्मीद है। यात्री प्रवाह मुख्य रूप से शीआन, छोंगछिंग, क्वेइयांग, दाजोउ, लुचोउ और हुआंगलोंग-च्यूजाई जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में केंद्रित है।

चीनी एएए गेम “ब्लैक मिथ : वुखोंग” की हालिया लोकप्रियता ने चीन के शानशी प्रांत में पर्यटन को लोकप्रिय बना दिया है। ऑनलाइन पर्यटन प्लेटफार्म के आंकड़ों के मुताबिक 15 सितंबर को पेइचिंग से शानशी प्रांत की राजधानी थाइयुआन शहर के लिए प्रस्थान करने वाली कुछ लोकप्रिय ट्रेनों की टिकटें जल्दी बिक गईं।

पिछले एक सप्ताह में, शानशी प्रांत के ताथोंग शहर और शुओचोउ शहर में गेम “ब्लैक मिथ : वुखोंग” के फिल्मांकन स्थानों के लिए सर्च और होटल बुकिंग तेजी से बढ़ी है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/