उडुपी, 31 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता ऋषभ शेट्टी और तेलुगु अभिनेता जूनियर एनटीआर भगवान कृष्ण का आशीर्वाद लेने के लिए ‘श्री कृष्ण मठ’ पहुंचे। निर्देशक प्रशांत नील भी उनके साथ थे।
श्री कृष्ण मठ में भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना करने के बाद, ऋषभ शेट्टी और जूनियर एनटीआर ने मठ के प्रमुख से आशीर्वाद लिया और उनका आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर ऋषभ शेट्टी ने कहा, मैं भगवान कृष्ण का बहुत बड़ा भक्त हूं और उनके आशीर्वाद से ही मैं अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर पाया हूं। जूनियर एनटीआर ने कहा, भगवान कृष्ण की शिक्षाएं हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण हैं और हमें उनके मार्ग पर चलने की कोशिश करनी चाहिए।
निर्देशक प्रशांत नील ने कहा, यह एक अद्भुत अनुभव था और हमें भगवान कृष्ण के आशीर्वाद से हमारे जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने की प्रेरणा मिली।
बता दें कि जूनियर एनटीआर अपनी आगामी फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में उनके साथ हिन्दी फिल्मों की अभिनेत्री जाह्नवी कपूर भी हैं। फिल्म का पहला पोस्टर 27 अगस्त को जारी किया गया था। जिसमें फिल्म अभिनेता का खतरनाक दृश्य दिखाया गया है। फोटो का कैप्शन दिया गया है, डर के चेहरे।
इस फिल्म को 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। जाह्नवी कपूर की जूनियर एनटीआर के साथ यह पहली फिल्म है और इसी फिल्म के साथ उनकी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री भी हो जाएगी। यह फिल्म एक्शन,रोमांस से भरी हुई है।
हाल ही में फिल्म के मेकर्स के द्वारा जाह्नवी कपूर और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया गीत सामने आया। गीत का शीर्षक है, ‘धीरे-धीरे’। दोनों इस गीत में काफी आकर्षक लग रहे हैं और इस गीत को उनके फैंस के द्वारा काफी प्यार भी मिल रहा है। फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है।
–आईएएनएस
डीकेएम/जीकेटी