पटना, 12 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार में गुरुवार को बड़ी संख्या में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया। कई जिलों के पुलिस अधीक्षक भी बदल दिए गए हैं।
गृह विभाग की अधिसूचना के मुताबिक, औरंगाबाद की पुलिस अधीक्षक (एसपी) स्वप्ना गौतम मेश्राम को समादेष्टा, बिहार विशेष पुलिस सशस्त्र, बोध गया की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि, दीपक रंजन को समादेष्टा, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस, बोध गया से सहायक पुलिस महानिरीक्षक बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस, बिहार के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
इसी तरह, शैलेश कुमार सिन्हा को शिवहर के एसपी का दायित्व सौंपा गया है। जबकि, पूर्णिया के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा को समादेष्टा बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस पटना का दायित्व दिया गया है। गौरव मंगला को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, रेल, पटना, डी. अमरकेश को पुलिस अधीक्षक, साइबर प्रशिक्षण पोर्टल और समन्वय, आर्थिक अपराध इकाई, पंकज कुमार को पुलिस अधीक्षक, राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो तथा कार्तिकेय के. शर्मा को पूर्णिया का एसपी बनाया गया है।
इसके अलावा विनय तिवारी को पुलिस अधीक्षक, रेल, मुजफ्फरपुर, अशोक मिश्र को समस्तीपुर का एसपी, अनंत कुमार राय को समादेष्टा, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस- 16, स्वर्ण प्रभात को पूर्वी चंपारण का एसपी, शौर्य सुमन को पश्चिमी चंपारण का एसपी, विनीत कुमार को विशेष शाखा पटना का एसपी और अंबरीश राहुल को औरंगाबाद का एसपी बनाया गया है।
अधिसूचना के मुताबिक, प्रमोद कुमार यादव को विशेष कार्य बल का एसपी, मनीष कुमार को केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) का एसपी, वैभव शर्मा को कटिहार का एसपी, रौशन कुमार को रोहतास का एसपी, अवधेश दीक्षित को गोपालगंज का एसपी, भारत सोनी को नालंदा का एसपी, मिस्टर राज को भोजपुर का एसपी तथा चंद्र प्रकाश को जमुई का एसपी बनाया गया है।
इसके अलावा अभिनव धीमन को नवादा का एसपी, शुभम आर्य को बक्सर का एसपी, अजय कुमार को लखीसराय का एसपी तथा बमबम चौधरी को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के एसपी पद का दायित्व सौंपा गया है।
–आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम