भोपाल, 2 सितंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा बलात्कारियों को मौत की सजा के लिए विधानसभा में एक विधेयक लाने के निर्णय पर भाजपा के मध्य प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, “ममता बनर्जी के पास फांसी की सजा का ड्राफ्ट ना हो तो वह इसे एमपी से ले सकती हैं।”
वीडी शर्मा ने कहा, “बंगाल सरकार फांसी की सजा के लिए कानून बनाने जा रही हैं। अगर उनके पास ड्राफ्ट नहीं हो तो वह मध्य प्रदेश से ड्राफ्ट को मंगवा सकती हैं। देश के अंदर मध्य प्रदेश पहला ऐसा राज्य है, जहां की भाजपा शासित सरकार ने आरोपियों को फांसी के फंदे तक पहुंचाने के लिए कानून बनाया। इसके तहत आरोपियों को फांसी तक पहुंचाने के लिए निर्णय भी आएं हैं।”
उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा, “टीएमसी के अपराधियों और गुंडो ने कानून-व्यवस्था का मजाक बना दिया है। उनके राज में बंगाल की हालत खराब है। इसलिए देश और बंगाल की जनता ममता बनर्जी को जवाब देगी।”
उन्होंने इंदौर में महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना पर कहा, “समाज में विकृत मानसिकता के लोग हैं। शासन अलर्ट है और समाज भी अपनी भूमिका निभा रहा है। उनको कड़ी सजा होनी चाहिए।
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “संत तो संत होता है और योगी सिर्फ योगी ही होता है। संत और योगी सारी चीजों से ऊपर होता है। अगर उन्होंने कहा है कि संत और योगी सत्ता के गुलाम नहीं हो सकते, तो इसमें गलत क्या है।”
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बयान में कहा था, “उनकी सरकार बलात्कार और हत्या के मामलों में दोषियों को फांसी की सजा दिलाने के लिए विधानसभा में एक विधेयक पारित करेगी। यह विधेयक 10 दिनों के भीतर पश्चिम बंगाल विधानसभा में पेश किया जाएगा। हम इसे राज्यपाल के पास भेजेंगे और अगर वह विधेयक पारित नहीं करते हैं, तो हम राजभवन के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे।”
–आईएएनएस
एफएम/सीबीटी