मनीला, 30 अगस्त (आईएएनएस)। दक्षिणी फिलीपींस के सारंगनी प्रांत में एक सड़क दुर्घटना हुई। दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि पीड़ितों की सिल्वर सेडान में चालक सहित आठ लोग सवार थे। गुरुवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 3 बजे उत्तर की ओर जाते समय मालुंगन शहर में एक चट्टान से कार टकरा गई। पुलिस ने बताया कि चालक ने कथित तौर पर वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिससे वह पलट गई और राजमार्ग के नीचे एक चट्टान से जा टकराई।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, पीड़ितों के साथ यह दुर्घटना उस समय हुई जब वे जनरल सैंटोस शहर में एक पारिवारिक पुनर्मिलन समारोह में भाग लेने के बाद दावाओ ओरिएंटल प्रांत में अपने घर लौट रहे थे।
बता दें कि फिलीपींस में जानलेवा सड़क दुर्घटनाएं आम बात है। यहां ड्राइवर अक्सर नियमों का उल्लंघन करते हैं। फिलीपींस में अक्सर वाहनों का रख-रखाव ठीक से नहीं होता और वे ओवरलोड होते हैं।
-आईएएनएस
आरके/जीकेटी