लीमा, 17 सितंबर (आईएएनएस)। पेरू के विभिन्न हिस्सों में लगी जंगल की आग के कारण कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई।
अधिकारी ने पत्रकारों को बताया, “हमने अब तक 15 लोगों की मौत, छह लोगों के अस्पताल में भर्ती होने और 128 लोगों को अस्पताल से छुट्टी होने की सूचना दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के रूप में हम हमेशा आशावादी रवैया अपनाएंगे।”
स्वास्थ्य मंत्री सीजर वास्क्वेज ने सोमवार को आश्वासन दिया कि अधिकारी सतर्क रहेंगे और आग से प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को मेडिकल मदद देना जारी रखेंगे। इस आग से न केवल दक्षिण अमेरिकी राष्ट्र बल्कि पूरा क्षेत्र प्रभावित हुआ है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले सप्ताह नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिविल डिफेंस (इंडेसी) ने कहा कि इस वर्ष देश के 25 क्षेत्रों में से 23 में 222 फॉरेस्ट फायर दर्ज की गईं, जिनमें से 51 सक्रिय हैं।
पेरू की राष्ट्रपति दीना बोलुआर्टे सोमवार को अमेजन क्षेत्र के लिए रवाना हुईं। वह आग से प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी करने, स्थानीय अधिकारियों और अन्य संस्थानों के साथ कार्रवाई का समन्वय करने के लिए अमेजन क्षेत्र जा रही हैं।
–आईएएनएस
एमके/एफजेड