पीएम मोदी के जन्मदिन पर देशवासियों को खास संदेश, देश साफ-सुथरा और देशवासी निरोगी रहे : मदन दिलावर

जोधपुर, 17 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन के अवसर पर जोधपुर के एसएन मेडिकल कॉलेज में स्वच्छता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन को भाजपा सरकार देशभर में सेवा पखवाड़े और स्वच्छता अभियान के रूप में मना रही है। इस मौके पर भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली भाजपा शासित राजस्थान के जोधपुर में एसएन मेडिकल कॉलेज में स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जोधपुर के स्वच्छता अभियान में मुख्य अतिथि के रूप में जोधपुर के प्रभारी एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर मौजूद रहे। मंत्री ने इस दौरान नगर निगम की ओर से कचरा संग्रहण करने वाली टैक्सियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर देशवासियों को खास संदेश दिया है कि हमारा स्वभाव और संस्कार स्वच्छ रहे। पूरा देश साफ-सुथरा रहे और देशवासी निरोगी रहे।

उन्होंने आगे बताया कि पूरे देश में अगले 15 दिन तक स्वच्छता के कार्यक्रमों के लिए काम होगा, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के लिए संदेश देना है।

मंत्री ने रोजगार के सवाल पर कहा कि राजस्थान सरकार ने निरंतर लोगों को रोजगार देने का काम किया है। कुछ दिन पहले कई अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया था और कई अभ्यर्थियों को दिया जाएगा।

इससे पहले शिक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से पीएम मोदी जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, “विकसित भारत के निर्माण हेतु प्रयासरत, मां भारती के और जनहित को सर्वोपरि रखने वाले सच्चे कर्मयोगी, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।”

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए उन्होंने आगे लिखा, “आपने जनकल्याणकारी नीतियों, योजनाओं व कुशल नेतृत्व से 140 करोड़ भारतवासियों का विश्व में मान बढ़ाया है। आपके दूरदर्शी विजन से देश अमृत काल में तेजी से प्रगति के आयाम गढ़ रहा है। आपके नेतृत्व में जनसेवा करना परम सौभाग्य है। प्रभु श्रीराम से आपके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु जीवन की प्रार्थना करता हूं।”

–आईएएनएस

एससीएच