नोएडा : कलेक्शन एजेंट ने भाई के साथ मिलकर 17 लाख रुपए हड़पने की रची साजिश, दोनों गिरफ्तार

नोएडा, 17 सितंबर (आईएएनएस)। नोएडा की एक कंपनी में काम करने वाले कलेक्शन एजेंट ने साजिश रच कर 17 लाख रुपए उड़ा लिए और अपने भाई के साथ भागने की तैयारी कर रहा था। उसने अपनी कंपनी को लूट की झूठी सूचना दी थी। पुलिस ने आरोपी को भाई के साथ दबोच लिया। वहीं, रुपए भी बरामद कर लिए गए।

नोएडा की सेक्टर-126 थाना की पुलिस ने रोहित भाटी और राहुल भाटी को सेक्टर-37 स्थित बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया। दोनों गबन की गई रकम लेकर भागने की फिराक में थे।

पूछताछ के दौरान रोहित भाटी ने बताया कि वह करीब डेढ़ महीने से कंपनी में कैश कलेक्शन का काम कर रहा था। एक साथ इतने रुपए देखकर मन में लालच आ गया। इसके बाद अपने भाई के साथ मिलकर रुपए गबन करने की प्लानिंग की।

उसने बताया कि सोमवार की शाम हाजीपुर अंडरपास के निकट भाई को बुलाकर रुपए दे दिए। इसके बाद कंपनी के मालिक को लूट की झूठी सूचना दी।

दूसरी तरफ पुलिस भी एक्टिव हुई और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। इसके साथ ही कई लोगों से पूछताछ की गई। इसी दौरान पुलिस को सारे मामले की जानकारी मिल गई। फिर, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

–आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम