दिल्ली से हरियाणा जा रहा ट्रक करनाल में दुर्घटनाग्रस्त, चालक और क्लीनर घायल

करनाल, 31 अगस्त (आईएएनएस)। हरियाणा के करनाल में नेशनल हाईवे पर एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर हाईवे से नीचे सर्विस लेन पर जा गिरा।

दुर्घटना में ट्रक नीचे गिरकर पलट गया, जिससे ट्रक चालक और क्लीनर घायल हो गए।

यह हादसा दिल्ली से हरियाणा के काले आम की दिशा में आ रहे ट्रक से नियंत्रण खोने के कारण हुआ। यह घटना हरियाणा के शामगढ़ गांव के पास हुई। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक को झपकी आ जाने की वजह से ट्रक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे ट्रक सड़क के किनारे लगे डिवाइडर को तोड़ते हुए करीब 10 फीट नीचे सर्विस लेन पर जा गिरा।

इस ट्रक में काफी मात्रा में एल्यूमिनियम का सामान भरा हुआ था। दुर्घटना में ट्रक के पलट जाने की वजह से यह एल्यूमीनियम का सामान पूरी तरह से सड़क और आसपास के खेतों में फैल गया। दुर्घटना में ट्रक की गति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ट्रक के चारों पहिए ऊपर हो गए, जिससे ट्रक का पूरा ढांचा क्षतिग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में ट्रक का बाहरी हिस्सा भी बुरी तरह से टूट-फूट गया है।

पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और स्थिति का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस की प्रारंभिक रिपोर्ट में ट्रक चालक को झपकी आने की वजह से ट्रक का संतुलन बिगड़ने की वजह बताया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर घायल ट्रक चालक और क्लीनर को अस्पताल में भर्ती कराया।

दुर्घटना की वजह से नेशनल हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ है। हादसे की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा अधिकारियों ने चेतावनी जारी की है। साथ ही दुर्घटना वाली जगह के आसपास कोई और वाहन दुर्घटनाग्रस्त न हो. इसके लिए सुरक्षा पट्टियों के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।

–आईएएनएस

पीएसएम/एसकेपी