टिकट मिलने पर बोले कवलजीत सिंह अजराना, ‘जैसे ही मुझे टिकट मिलने की खबर मिली, तो मैंने बीच में ही खाना छोड़ दिया’

चंडीगढ़, 5 सितंबर (आईएएनएस)। बीजेपी ने पिहोवा विधानसभा सीट से कवलजीत सिंह अजराना को उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने पार्टी नेतृत्व द्वारा टिकट दिए जाने पर खुशी जाहिर कर विश्वास जताया और कहा कि वह प्रदेश में सबसे अधिक वोटों से जीत हासिल करने में सफल रहेंगे।

उन्होंने बताया, “जैसे ही मुझे टिकट मिलने की खबर मिली, तो मैंने बीच में ही खाना छोड़ दिया।”

इस बीच, जब उनसे पूछा गया कि क्या वो इस चुनाव में एचएसजीपीसी के प्रवक्ता होने का फायदा उठाना चाहेंगे तो उन्होंने कहा, “मैं कोई फायदा नहीं उठाऊंगा, क्योंकि मेरा निजी तौर पर मानना है कि राजनीति और धर्म दोनों ही अलग विषय है। कई बार लोग इन दोनों का आपस में मिलाकर राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश करते हैं, लेकिन मैं समझता हूं कि यह किसी भी मायने में उचित नहीं है। इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है।”

बता दें कि बुधवार को बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इसमें कुल 67 प्रत्याशियों के नाम हैं। पार्टी ने कई मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं, ताकि पार्टी प्रदेश में अपने लिए जीत की जमीन तैयार कर सके।

90 सीटों वाले हरियाणा विधानसभा में एक ही चरण में चुनाव होंगे। पांच अक्टूबर को यहां मतदान होंगे और नतीजों की घोषणा आठ अक्टूबर को होगी। हरियाणा विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 3 नवंबर 2024 को समाप्त होने वाला है। जिसे ध्यान में रखते हुए सभी पार्टियां आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

पिछले साल चुनाव अक्टूबर 2019 में हुए थे। इसके बाद, बीजेपी और जननायक जनता पार्टी ने गठबंधन कर राज्य में सरकार बनाई थी।

–आईएएनएस

एसएचके/जीकेटी