जुबेर खान ने कहा, मैं किसी भी किरदार में फिट हो जाता हूं

मुंबई, 13 जुलाई (आईएएनएस)। हाल ही में वेब सीरीज ‘नाग वधू – एक जहरीली कहानी’ में नजर आने वाले एक्‍टर जुबेर के खान ने कहा कि उनकी पर्सनैलिटी ने इस शो में उन्‍हें बहुत प्रशंसा दिलाई। साथ ही कहा कि वह किसी भी किरदार में आसानी से फिट बैठ जाते हैं।  

शो को मिली प्रतिक्रिया से जुबेर बेहद खुश हैं। अपने काम को लेकर एक्‍टर ने कहा कि वह पानी की तरह हैं] उन्हें जो भी भूमिका दी जाती है, वह उसमें खुद को ढाल लेते हैं।

समीक्षाओं के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “शो को सभी ओर से शानदार प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। सभी समीक्षकों ने शो को लेकर अब तक काफी अच्छी बातें की हैं। मुझे खुशी है कि इस सीरीज को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं।

उन्होंने बताया, “मैं किसी भी चीज में फिट हो जाता हूं, क्योंकि मैं पानी की तरह हूं। टीवी शो हो या फिल्‍में, एक प्यारा चेहरा और एक हॉट बॉडी मुश्किल से ही मिलती है।”

जुबेर का मानना ​​है कि हर कलाकार के लिए हर नए प्रोजेक्ट के साथ खुद को फिर से तलाशना बहुत जरूरी है।

एक्‍टर ने कहा, “मैं हर भूमिका में बहुत मेहनत करता हूं, साथ ही मैं हर भूमिका के साथ कुछ अलग करने की भी कोशिश करता हूं। मैं जुबेर के कुछ हिस्से को उसमें ही छोड़ने का प्रयास करता हूं। मैं खुद को ही हमेशा खोजता रहता हूं और मुझे लगता है कि यही वह चीज है जो हर कलाकार को आगे बढ़ने में मदद करती है।”

शो की कहानी एक ऐसी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके बारे में कहा जाता है कि वह उन युवकों की हत्या करती है, जो उसके साथ रात बिताते हैं। शो में सुबुही जोशी और पोलोमी दास ने भी भूमिका निभाई है।

यह शो एएलटी बालाजी पर स्ट्रीम हो रहा है।

जुबेर ने 2014 में रोमांटिक फिल्म ‘लेकर हम दीवाना दिल’ से अपना डेब्यू किया था, इसमें अरमान जैन और दीक्षा सेठ मुख्य भूमिकाओं में थे।

जुबेर ने टीवी पर ‘इस प्यार को क्या नाम दूं?’ से डेब्यू किया था। वह ‘सीआईडी’, ‘आहट’, ‘फियर फाइल्स’ और ‘इमोशनल अत्याचार’ जैसे शो में भी नजर आ चुके हैं।

–आईएएनएस

एमकेएस/सीबीटी