गाजा, 24 अगस्त (आईएएनएस। गाजा पर इजरायली सेना के ताजा हमलों में पांच फिलिस्तीनी मारे गए। गाजा में इजरायली सेना द्वारा क्षेत्र से लोगों को निकालने के आदेश के बाद हमले किए गए।
फिलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि इजरायली सेना ने शुक्रवार को बेत लाहिया और उसके आसपास के बाहरी इलाकों में भारी गोलाबारी की।
सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, गोलाबारी के कारण पांच लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए, घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
इजरायली सेना ने बताया कि बेत लाहिया क्षेत्र से इससे पहले इजरायल को निशाना बनाकर रॉकेट दागे गए थे। जवाब में सेना ने बेत लाहिया और आसपास के इलाकों के निवासियों को तुरंत खाली करने का निर्देश दिया।
इजरायली सैन्य प्रवक्ता अविचाय अद्राई ने कहा कि इजरायली सेना इन आतंकवादी तत्वों के विरुद्ध सशक्त और तत्काल कार्रवाई करेगी।
ज्ञात हो कि दक्षिणी इजराइली सीमा पर गत वर्ष 7 अक्टूबर को हमास के हमले के प्रतिशोध में इजरायली सेना गाजा में हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर आक्रमण कर रहा है। इजरायल के हमलों में अब तक 40,000 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है।
–आईएएनएस
डीकेएम/एसकेपी