कांग्रेस ने बार-बार साबित किया कि उसपर भरोसा नहीं किया जा सकता : कर्नाटक भाजपा

बेंगलुरू, 7 सितंबर (आईएएनएस)। कर्नाटक भाजपा ने शनिवार को कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा, “कांग्रेस ने बार-बार साबित किया कि लोगों के हितों की रक्षा के लिए उस पर भरोसा नहीं किया जा सकता।”

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने लिखा, “कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक और पूरे देश में गुमराह करने और धोखा देने की आदत बना ली है। राहुल गांधी और उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने का वादा करते हैं, जबकि उन्हें अच्छी तरह पता है कि केवल केंद्र सरकार ही उस वादे को पूरा कर सकती है, जिसकी गारंटी भाजपा पहले ही दे चुकी है।”

उन्होंने कहा, ”यह वही कांग्रेस है जो कर्नाटक के लोगों को धोखा दे रही है, जहां मुख्यमंत्री सिद्धारमैया मुडा घोटाले की जांच को खुलेआम रोक रहे हैं और वाल्मीकि विकास निगम मामले में अपने सहयोगियों को बचा रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा, ”झूठ और जवाबदेही की कमी की यह संस्कृति कांग्रेस में गहराई से समाई हुई है, जो शीर्ष से लेकर उसके हाईकमान तक फैली हुई है। जब नेतृत्व धोखे पर पनपता है, तो पूरी पार्टी मशीनरी उसका अनुसरण करती है, जिससे उनके द्वारा शासित किसी भी राज्य के लिए खतरनाक माहौल बन जाता है।”

उन्होंने आगे कहा, ”चाहे वह जम्मू-कश्मीर हो या कर्नाटक, कांग्रेस ने बार-बार साबित किया है कि लोगों के हितों की रक्षा करने के लिए उस पर भरोसा नहीं किया जा सकता। उनकी बेईमानी लोकतंत्र और राष्ट्र के विकास के लिए खतरा है।”

विजयेंद्र ने यह बयान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि ”कोई भी शक्ति” जम्मू-कश्मीर में स्वायत्तता की बात नहीं कर सकती और ”केवल केंद्र ही जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल कर सकता है, जिसके बारे में उसने पहले ही कहा है कि वह ऐसा करेगा।”

–आईएएनएस

एससीएच/जीकेटी