कश्मीर में ‘अल्फा’ के शेड्यूल के बाद घर वापस आई बॉलीवुड दिवा शर्वरी

मुंबई, 4 सितंबर (आईएएनएस)। कश्मीर में अपनी आगामी फिल्म ‘अल्फा’ की शूटिंग कर रही बॉलीवुड दिवा शर्वरी अब अपने घर वापस लौट आई हैं।

बुधवार को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर 2.2 मिलियन फॉलोअर्स वाली शर्वरी ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने घर की झलक दिखाई।

उन्‍होंने पोस्‍ट के कैप्शन में लिखा, “घर आकर अच्छा लगा”

जासूसी जगत की पहली महिला प्रधान फिल्म ‘अल्फा’ में आलिया भट्ट हैं। फिल्म में आलिया और शर्वरी दोनों ही सुपर-एजेंट की भूमिका में हैं और ऐसा लग रहा है कि आदित्य चोपड़ा उन्हें जासूसी जगत की पैक की अल्फा गर्ल्स के रूप में पेश कर रहे हैं।

शिव रवैल के निर्देशन में बनी ‘अल्फा’ का निर्माण आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं।

शर्वरी ‘प्यार का पंचनामा 2’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ फिल्मों में सहायक निर्देशक के रूप में काम कर चुकीं हैं।

उन्होंने यशराज फिल्म्स के बैनर तले निर्माता आदित्य चोपड़ा की कहानी पर आधारित वरुण वी शर्मा द्वारा लिखित और निर्देशित क्राइम कॉमेडी ‘बंटी और बबली 2’ से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की।

यह फिल्‍म 2005 की फिल्म ‘बंटी और बबली’ का सीक्वल है। इस फिल्म में सैफ अली खान, रानी मुखर्जी और सिद्धांत चतुर्वेदी ने अभिनय किया था।

इसके बाद उन्होंने आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित हॉरर कॉमेडी ‘मुंज्या’ में बेला की भूमिका निभाई। इसमें अभय वर्मा, सत्यराज और मोना सिंह थे।

मैडॉक फिल्म्स के तहत अमर कौशिक और दिनेश विजन द्वारा निर्मित, यह मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की चौथी किस्त है और यह भारतीय लोककथाओं और पौराणिक कथाओं से प्रेरित है।

इसके बाद 27 वर्षीय अभिनेत्री सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ​​द्वारा निर्देशित और वाईआरएफ एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित ऐतिहासिक ड्रामा ‘महाराज’ में दिखाई दीं।

हाल ही में उन्होंने निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित और जी स्टूडियो, एम्मे एंटरटेनमेंट और जेए एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित एक्शन ड्रामा ‘वेदा’ में मुख्य किरदार निभाया। फिल्म में जॉन अब्राहम, अभिषेक बनर्जी और आशीष विद्यार्थी मुख्य भूमिका में हैं।

–आईएएनएस

एमकेएस/जीकेटी