एनएसए अजीत डोभाल ने कोलंबो में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात की

कोलंबो, 30 अगस्त (आईएएनएस)। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने शुक्रवार को कोलंबो में राष्ट्रपति सचिवालय में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात की और दोनों पड़ोसी देशों के बीच चल रहे आर्थिक सहयोग पर चर्चा की।

गुरुवार को एनएसए डोभाल से मुलाकात करने वाले श्रीलंका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सागला रत्नायका भी बैठक में शामिल हुए।

इससे पहले दिन में, एनएसए डोभाल ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने से उनके कार्यालय में मुलाकात की, और उनके साथ दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग को और मजबूत करने की “अपार क्षमता” पर चर्चा की।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री ने बड़े और छोटे पैमाने पर वैकल्पिक ऊर्जा परियोजनाओं का समर्थन करने के लिए भारत को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने बिजली उत्पादन में निजी क्षेत्र की भागीदारी को सुविधाजनक बनाने के लिए सीलोन बिजली बोर्ड नियमों में संशोधन करने के लिए कदम उठाए हैं। श्रीलंकाई पीएमओ ने बैठक के बाद एक बयान में कहा, सौर और पवन ऊर्जा परियोजनाओं में वितरण और भारतीय निवेश बढ़ाया जा सकता है।

डोभाल ने कहा कि कुछ समय बाद, श्रीलंका अपनी घरेलू आवश्यकता से अधिक बिजली पैदा कर सकता है और भारत को अतिरिक्त बिजली बेच सकता है और भारी वित्तीय लाभ प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि भूटान बड़ी मात्रा में जल विद्युत बिजली भारत को बेच रहा है और इससे उस देश को सबसे बड़ा राजस्व मिलता है।

दिनेश गुणवर्धने ने इस बात पर प्रकाश डाला कि द्वीप राष्ट्र की थेरवाद आर्थिक नीति 25 शताब्दी पहले गौतम बुद्ध के समय में भारत में आर्थिक प्रथाओं पर आधारित है और यह आर्थिक विकास के लिए पूरक होगी।

उन्होंने सशस्त्र बलों और लोक सेवकों को उनके कौशल और दक्षता बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए भी भारत को धन्यवाद दिया।

भारतीय प्रतिनिधिमंडल में उच्चायुक्त संतोष झा, अतिरिक्त सचिव पुनीत अग्रवाल और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे।

एनएसए डोभाल भारत, श्रीलंका और मालदीव के समुद्री सुरक्षा समूह कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव में भाग लेने के लिए श्रीलंका के दौरे पर हैं।

यह यात्रा 21 सितंबर को होने वाले श्रीलंकाई राष्ट्रपति चुनाव से कुछ हफ्ते पहले हो रही है।

2011 में गठित, कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव की गतिविधियों के रोडमैप का बाद में विस्तार किया गया, जिसमें मॉरीशस चौथे सदस्य के रूप में शामिल हुआ और बांग्लादेश और सेशेल्स पर्यवेक्षक देशों के रूप में भाग लेंगे।

कॉन्क्लेव हिंद महासागर क्षेत्र (आईओआर) में सभी तटीय देशों से संबंधित क्षेत्रीय सहयोग और साझा सुरक्षा उद्देश्यों को रेखांकित करता है। इसका उद्देश्य क्षेत्र के लिए समुद्री सुरक्षा, समुद्री प्रदूषण प्रतिक्रिया और समुद्री खोज और बचाव को प्राथमिकता देना है।

समुद्री पड़ोसियों के बीच समन्वय आईओआर में समुद्री सुरक्षा और सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास (एसएजीएआर) और ‘नेबरहुड फर्स्ट’ नीति की दृष्टि आईओआर के लिए प्रमुख पहल है और इसका प्रमाण है भारत की नीतिगत प्राथमिकताएं। भारतीय रक्षा मंत्रालय का कहना है कि समुद्री चुनौतियों से निपटने के लिए आईओआर के समुद्री पड़ोस में एक सहकारी वातावरण और सहयोगी तंत्र आवश्यक है, जिससे समुद्री सुरक्षा और पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

–आईएएनएस

एसएचके/जीकेटी